Weather Update: बारिश का रौद्र रूप, बद्रीनाथ हाईवे पर नाले उफनाए, यात्रा बाधित, लैंड स्लाइड का खतरा, सड़कें टूटी, स्कूल बंद

k.roshan257@yahoo.com
6 Min Read

डेली संवाद, देहरादून (निकेश जायसवाल)। Weather Update Uttarakhand: मानसून (Monsoon) शुरू होते ही उत्‍तराखंड (Uttarakhand) के नदी नाले उफान पर आ गए हैं। प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रुक कर तेज बारिश का दौर जारी है। आज शनिवार को भी राज्‍य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। नैनीताल सहित कई जिलों में स्‍कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं।

यह भी पढ़ें:  विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज

शनिवार को भी बारिश का कहर बरपाना जारी है। ऋषिकेश व नगर से ग्रामीण क्षेत्रों में कई घंटे से वर्षा हो रही है। कई जगह जलभराव से आमजन की फजीहत हो रही है। वहीं भट्टोवाला, श्यामपुर व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा से किसानों को धान रोपाई में राहत मिलती नजर आ रही है।

Badrinath-Dham
Badrinath-Dham

बदरीनाथ हाईवे पर नाले उफान पर

बदरीनाथ हाईवे पर नाले उफान पर हैं, जिससे मार्ग बंद हो गया है और यात्रा बाधित हो गई है। चमोली जिले में शुक्रवार रातभर हुई बारिश शनिवार सुबह भी जारी रही। बदरीनाथ हाईवे भनेरपानी, छिनका, पीपलकोटी, पागलनाला, पिनोला और कंचनगंगा में बंद है। सैकड़ों यात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

कर्णप्रयाग-गैरसैंण मोटर मार्ग यातायात हेतु खुला है। मंडल चोपता मोटर मार्ग यातायात हेतु खुला है। जोशीमठ मलारी मोटर मार्ग यातायात हेतु खुला है। कर्णप्रयाग ग्वालदम मोटर मार्ग यातायात हेतु खुला है।

Badrinath-National-Highway
Badrinath-National-Highway

यमुनोत्री गंगोत्री हाईवे सुचारू

उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्गुगाड के पास अवरुद्ध हो गया था, जिसे बाद में सुचारू कर दिया गया। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान डाबरकोट के पास मार्ग अवरुद्ध हुआ था। इसे भी यातायात के लिए खोल दिया गया है।

चकराता रोड पर आया मलबा

शनिवार को मसूरी चकराता रोड यमुना पुल से चार किमी पर ओशो आश्रम से पहले गशती बैंड में लैंड स्लाइड होने से बंद हो गया था। जिसे खोल दिया गया है। अगलार थात्युर रोड गैड गांव के समीप बंद है।

Uttarakhand-Land-Slide
Uttarakhand-Land-Slide

टिहरी में बीती रात से लगातार बारिश से राजमार्ग सहित लिंक सड़कें बंद हुई हैं। बदरीनाथ राजमार्ग सिंग टाली के पास बंद है। गंगोत्री राजमार्ग सुचारू है, लेकिन बगड़ धार में मलबा आने से खतरा बना है। देहरादून – सत्यों रोड, नरेन्द्रनगर रानी पोखरी रोड भी बंद है।

कोटद्वार दुगड्डा के मध्य बंद

कोटद्वार में बीती रात से रुक रुक कर बारिश जारी है। बारिश के कारण नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग कोटद्वार दुगड्डा के मध्य बंद हो गया है। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टिगत पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले वाहनों को दुगड्डा में और मैदानी क्षेत्र से आने वाले वाहनों को सिद्धबली मंदिर के समीप रोक दिया है।

लगातार जारी बारिश के कारण मार्ग में आए मलबे को हटाने में परेशानी आ रही है। मालन नदी के उफान पर आने के कारण कोटद्वार नगर को भाबर क्षेत्र से जोड़ने वाला बेलगिरी आश्रम – हल्दुखाता वैकल्पिक मार्ग नदी में बह गया है।

स्‍कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद

पौड़ी तथा इससे सटे क्षेत्रों में रात्रि से वर्षा का दौर जारी है। जिले में अभी 23 मोटर मार्ग बाधित हैं। जिसमे ज्यादातर ग्रामीण मोटर मार्ग शामिल हैं। मौसम को देखते हुए जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावा 12 वीं तक के सभी स्कूल में आज अवकाश घोषित है।

दून समेत आसपास के क्षेत्रों में मानसून जमकर बरस रहा है। शहर में रुक-रुककर लगातार हो रही बारिश से रोजाना चौक-चौराहे जलमग्न हो रहे हैं। शुक्रवार को भी दोपहर में हुई झमाझम बारिश से फिर सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। पैदल राहगीरों से लेकर वाहन सवारों को आवाजाही में खासी दिक्कतें हुईं।

पहाड़ी क्षेत्र में भूस्खलन की आशंका

इसके अलावा सड़क पर कई फीट पानी भर जाने से कुछ स्थानों पर वाहन भी चलते-चलते बंद हो गए। मौसम विभाग के अनुसार दून में आज भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। जिससे नदी-नालों में उफान और पहाड़ी क्षेत्र में भूस्खलन की आशंका है।

शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब एक घंटा हुई जोरदार बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया। घंटाघर से दर्शनलाल चौक, बुद्धा चौक, प्रिंस चौक तो हमेशा की तरह पानी से सराबोर हो गए, वहीं हरिद्वार बाईपास रोड भी जगह-जगह जलमग्न रही। इधर, दून अस्पताल चौक भी तालाब में तब्दील हो गया।

weather
weather

शहर में पानी-पानी

दून अस्पताल की ओपीडी में आने-जाने वाले मरीजों को इससे खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसे ही कचहरी रोड पर भी जलभराव की स्थिति रही। लैंसडौन चौक, रिस्पना पुल, एलआइसी बिल्डिंग धर्मपुर चौक, सुभाष रोड, आराघर चौक से लेकर हनुमान मंदिर, सरस्वती विहार, प्रिंस चौक के पास, त्यागी रोड, नेहरू कालोनी में भी भारी जलभराव से लोग परेशान रहे।

उधर, अजबपुर फ्लाईओवर, आइएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे भी जबरदस्त जलभराव हुआ। कई पेट्रोल पंप, वेडिंग प्वाइंट और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में पानी घुस गया। दो से तीन फीट पानी जमा होने से कई जगह वाहन भी बंद पड़ गए।

PUNJAB का ये अफसर हर महीने कमाता है 50 लाख। GST घोटाले में बड़ा खुलासा | Daily Samvad
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर के गांव में बुलडोज़र कार्रवाई, ड्रग के पैसे से बनाई अवैध संपत्ति ध्वस्त की VIDEO News: जालंधर नगर निगम में घोटाले का AAP के राज्यसभा सदस्य के रिश्तेदार ने किया पर्दाफाश Jalandhar News: कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने बांटे क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं को इनाम Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने आदर्श नगर में बनने वाली नई सड़क का उद्घाटन किया Jalandhar News: पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने बस्ती दानिशमंदा में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का किया शुभारंभ... Punjab News: पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने DGP को लिखा पत्र, कहा- पहलगाम हमले से कश्मीरी छात्रों में... Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में अधिकारी-ठेकेदार ने मिलकर कर डाला 10 करोड़ का घोटाला, स्कूटर के न... Punjab News: पंजाब में IPS और PPS का तबादला, पढ़ें लिस्ट Punjab News: अध्यापकों के लिए जरूरी खबर, नए आदेश जारी; पढ़ें Canada News: कनाडा में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार ने भीड़ को कुचला, कई लोगों की मौत