Jalandhar News: आप नेता टीनू ने कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर के बेटे पर लगाए आरोप, कहा- पद का दुरूपयोग किया

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर/चंडीगढ़। Jalandhar News: आम आदमी पार्टी (AAP) ने जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सुरिंदर कौर (Surinder Kaur) के बेटे पर जमीन घोटाले (Land Scam) का आरोप लगाया है। पार्टी ने कहा कि उनके बेटे करण ने अपनी मां के सीनियर डिप्टी मेयर पद का दुरूपयोग किया और उसका आर्थिक लाभ उठाया।

यह भी पढ़ें:  विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज

रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) के दौरान इस मामले का खुलासा करते हुए आप नेता पवन कुमार टीनू (Pawan Kumar Tinu) ने कहा कि देओल नगर में कोकाकोला कंपनी का 125 मरला जमीन थी। उस जमीन पर पहले कोकाकोला का डीपू था।

कमर्शियल कैटेगरी की जमीन करवाई हुई

उसे कंपनी ने कमर्शियल कैटेगरी की जमीन करवाई हुई थी। जब सुरिंदर कौर सीनियर डिप्टी मेयर थी तब उनके बेटे करण ने कोकाकोला कंपनी से उस जमीन को खरीदा था।

Surinder Kaur Jalandhar
Surinder Kaur Jalandhar

अब वह उस कमर्शियल जमीन को गैरकानूनी ढंग से रेसिडेंशियल प्लॉट बनाकर बेच रहा है। टीनू ने कहा कि उसके एनओसी के लिए जो कागजात लगाए गए हैं वह भी फर्जी है।

शहर में सीवरेज की समस्या है

उन्होंने कहा कि पूरे जालंधर शहर में सीवरेज की समस्या है लेकिन सुरिंदर कौर ने सीनियर डिप्टी मेयर रहते हुए बिना निगम के इजाजत के उस जमीन को सिवरेज सिस्टम से भी जोड़ दिया क्योंकि उनका मकसद सिर्फ पैसा कमाना था। उन्होंने कहा कि सुरिंदर कौर ने जब डिप्टी मेयर रहते हुए इतनी धांधली की सोचिए अगर वह विधायक बन गईं तो क्या करेंगी! फिर वह तो वह भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ देंगी।

Aam Aadmi Party exposed land scam of Congress candidate Surinder Kaur's son
Aam Aadmi Party exposed land scam of Congress candidate Surinder Kaur’s son

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार सुरिंदर कौर पांच साल सीनियर डिप्टी मेयर रहीं, लेकिन कभी भी आमलोगों के लिए मौजूद नहीं रही। उनका दफ्तर हमेशा बंद रहता था। इनके अपने मोहल्ले में गंदा पानी आता है क्योंकि वह वहां भी ट्यूबवेल नहीं लगवा सकीं। आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद वहां ट्यूबवेल लगे।

कांग्रेस पार्टी पर भी हमला बोला

टीनू ने कांग्रेस पार्टी पर भी हमला बोला और कहा कि कांग्रेस नेता भ्रष्टाचार को अपना हक मानते हैं। जब भी उन्हें सत्ता मिलती है वे लोगों के विकास के बजाय सिर्फ अपने परिवार की तरक्की के लिए काम करते हैं। कांग्रेस पार्टी पूरे देश को भ्रष्टाचार में धकेलने वाली पार्टी है।

Aam Aadmi Party exposed land scam of Congress candidate Surinder Kaur's son
Aam Aadmi Party exposed land scam of Congress candidate Surinder Kaur’s son

पवन टीनू ने पंजाब सरकार से इस मामले की विजिलेंस जांच कराने की मांग की। उन्होंने लोगों से उपचुनाव में आम आदमी पार्टी का समर्थन करने की अपील की और कहा कि जालंधर का विकास तभी हो सकता है जब ईमानदार लोग विधायक-मंत्री बनेंगे। इसलिए भ्रष्ट नताओं को वोट के माध्यम से जवाब दें और ईमानदार लोगों को अपना प्रतिनिधि चुने।

Aam Aadmi Party exposed land scam of Congress candidate Surinder Kaur's son
Aam Aadmi Party exposed land scam of Congress candidate Surinder Kaur’s son



728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *