Jalandhar News: जालंधर के वार्ड-37 में युवा नेता अनमोल ग्रोवर की जनसभा में पहुंचे CM मान, बोले- अनमोल जैसे युवाओं से AAP की ताकत बढ़ी

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर वेस्ट हलके (Jalandhar West Constituency) के आम आदमी पार्टी (AAP) के युवा नेता और पूर्व पार्षद के बेटे अनमोल ग्रोवर (Anmol Grover) ने आज एक जनसभा का आयोजन किया। इस सभा में मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) समेत कैबिनेट मंत्री और कई विधायक शामिल हुए।

यह भी पढ़ें:  विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज

जनसभा में पहुंची भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री मान ने कहा कि मोहिंदर भगत भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। सीएम मान ने वार्ड नं. 37 में आयोजित इस जनसभा में लोगों का उत्साह देखते हुए अनमोल ग्रोवर की पीठ थपथपाई। मान ने कहा कि अनमोल ग्रोवर जैसे युवा नेता ही AAP की रीढ़ की हड्डी है।

Anmol Grover
Anmol Grover

आम आदमी पार्टी काफी मजबूत हुई

सीएम मान ने कहा कि युवाओं के लगातार जुड़ाव से आम आदमी पार्टी काफी मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि अनमोल ग्रोवर जैसे युवाओं नेताओं के आने से AAP के मोहिंदर भगत की जीत तय हो गई है। इस मौके पर जालंधर पश्चिम के उम्मीदवार मोहिंदर भगत, कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक विशेष तौर पर मौजूद थे।

CM भगवंत मान के साथ अनमोल ग्रोवर व अन्य

ये नेता रहे मौजूद

इसके अलावा जालंधर सैंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा, साहनेवाल के विधायक हरदीप मुंडियां, मलेरकोटला के विधायक डॉ. जमील उर रहमान, डेरा बस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा, अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन बाहरी सलमानी, वार्ड नं. 37 के संयोजक काकू आहलूवालिया, रविंदर बंसल आदि मौजूद थे।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *