Jalandhar News: उपचुनाव से पहले SAD को झटका, यह सीनियर नेता AAP में हुए शामिल

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर में उपचुनाव (Jalandhar By Election) के दौरान शिरोमणि अकाली दल (SAD) में चल रही खींचतान के बीच वरिष्ठ अकाली नेता गुरचरण सिंह परमार (Gurcharan Singh Parmar) अपने परिवार सहित आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें:  विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज

परिवार पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann) की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर के सहयोग से आप में शामिल हुआ।

SAD BJP Congress Leaders AAP Joining
SAD BJP Congress Leaders AAP Joining

पूरा परिवार CM मान के घर पहुंचा

शनिवार रात पूरा परिवार सीएम भगवंत सिंह मान के घर पहुंचा और शामिल हुआ। शामिल होने वालों में परमार की पत्नी रमनजीत कौर और बेटा गुरकरण सिंह भी शामिल थे। डॉ. गुरप्रीत कौर ने कहा- पश्चिमी हलके में उपचुनाव के दौरान पूरे परिवार के आप में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिली है।

CM Bhagwant mann with Wife
CM Bhagwant mann with Wife

ऐसे में आम आदमी पार्टी का वोट बैंक बढ़ेगा। गुरचरण सिंह परमार ने 2002 का चुनाव अकाली दल की टिकट पर आदमपुर से लड़ा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार परमार का पूरा परिवार पिछले 35 सालों से अकाली दल के साथ था

जालंधर वेस्ट सीट पर उप-चुनाव क्यों हो रहा?

2022 के विधानसभा चुनाव में जालंधर वेस्ट सीट AAP के उम्मीदवार शीतल अंगुराल ने जीती थी, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले अंगुराल BJP में शामिल हो गए। उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, लोकसभा चुनाव की 1 जून की वोटिंग से पहले अंगुराल ने 29 मई को स्पीकर से इस्तीफा वापस लेने की बात कही, लेकिन तब तक इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया।

Sheetal-Angural
Sheetal-Angural

इस चुनाव में अंगुराल को BJP ने टिकट दी है। AAP ने अकाली-भाजपा सरकार में मंत्री रहे भगत चुन्नीलाल के बेटे मोहिंदर भगत को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने पूर्व डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर को टिकट दी है।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *