डेली संवाद, चंडीगढ़। Jalandhar News: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने जालंधर पश्चिम उपचुनाव (Jalandhar By Poll) के मद्देनजर गैंगस्टर दलजीत सिंह भाना (Daljit Singh Bhana) की पैरोल चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक रद्द करने का निर्देश दिया है। इसके बाद अब भाना जेल में रहेगा।
यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज
गैंगस्टर भाना की पैरोल रद्द करने के लिए कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) ने भी आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जालंधर के डिप्टी कमिश्नर (DC Jalandhar) को चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत करवा दिया है।
जालंधर के डीसी को निर्देश
चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए और प्राप्त शिकायतों के मद्देनजर जालंधर पश्चिम की उपचुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक दलजीत सिंह भाना की पैरोल रद्द कर दी जाए।