Kulhad Pizza Couple: जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा दंपति के साथ हो गया नया कांड

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Kulhad Pizza Couple: पंजाब (Punjab) के जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा (Kulhad Pizza Couple) दंपति की कार पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। दंपति की कार के शीशे पर पत्थर फेंककर तोड़ दिया गया और कार पर कई बार लात मारी गई और डेंट लगा दिए गए। यह घटना जालंधर पश्चिम विधानसभा (Jalandhar West) क्षेत्र के उजाला नगर में हुई।

यह भी पढ़ें:  विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज

कुल्हड़ पिज्जा दंपति (Kulhad Pizza Couple) के नाम से मशहूर सहज अरोड़ा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर उक्त घटना की जानकारी साझा की है। सहज ने लाइव होकर कहा कि अगर किसी की हमसे कोई दुश्मनी है तो समझ में आता है, लेकिन क्या कार से किसी की दुश्मनी थी। सहज ने कहा- मेरी कार का शीशा तोड़कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

Kulhad pizza couple
Kulhad pizza couple

पहले ईंट मारकर ड्राइवर साइड का शीशा तोड़ा गया और फिर लात मारकर कार पर डेंट लगा दिए गए। बिना किसी वजह के मेरी गाड़ी को निशाना बनाया गया। गली में और भी गाड़ियां खड़ी थीं, लेकिन सिर्फ मेरी कार को नुकसान पहुंचाया गया। सहज ने कहा- मैंने दो दिन पहले ही कार की मरम्मत करवाई थी।

Kulhad-Pizza
Kulhad-Pizza

घटना स्थल के पास नहीं लगा सीसीटीवी

मिली जानकारी के अनुसार घटना स्थल के आसपास कोई सीसीटीवी नहीं लगा था। जिसके चलते आरोपी वहां से वारदात के बाद फरार हो गए थे। घटना की सूचना कुल्हड़ पिज्जा कपल द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई थी।

सिटी पुलिस ने मामले में सहज के बयान दर्ज किए हैं। घटना स्थिल से थोड़ी दूर तक के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। जिससे आरोपियों की पहचान हो सके।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *