डेली संवाद, अमृतसर (रमेश शुक्ला सफर)। Punjab News: रेलवे बी ब्लाक कालोनी के समीप अमृतसर (Amritsar) से तरनतारन (Taran Taran) जाने वाली रेल पटरियों के साथ ही सटी है शिव नगर कालोनी। इसी कालोनी के रहने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को आज दुनिया गूगल (Google) पर सर्च कर रही है।
यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज
जी हां, ये हैं अभिषेक शर्मा, जो छोटी सी उम्र में ही सुपरस्टार बन गया। इस खिलाड़ी को सचिन तेंदुलकर बहुत पसंद करते हैं। एक बार इसने सचिन तेंदुलकर के पैर छू लिए। जैसे ही अभिषेक ने पैर छुए सचिन झटके से पीछे हटते हुए बोले कि ‘मैं किसी को पैर छूने नहीं देता, पैर छूकर तूने मेरा सब कुछ ले लिया है, पहले क्रिकेटर हो जो मेरे पैर छूने में कामयाब रहा है।
टी-20 में जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक
आज वही अभिशेक ने टी-20 में जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक जड़ अपने प्रतिभावान खिलाड़ी होने का जहां परिचय दिया है वहीं टी-20 में शतक लगाने वाले जिम्बाब्वे खिलाफ पहला भारतीय खिलाड़ी बनने का गौरव भी प्राप्त किया है।
युवराज सिंह व हरभजन सिंह के गिफ्ट में दिए हुए बल्ले से अक्सर खेलता है अभिषेक। अभिषेक के कोच राहुल द्रविड़ से लेकर युवराज सिंह, यशपाल शर्मा, हरविंदर सिंह सभी बल्लेबाजी व गेंदबाजी के कायल हैं। युवराज सिंह ने अभिषेक को चार बैट उपहार दिए थे, जबकि हरभजन सिंह भज्जी ने दो बैट। अभिषेक को युवराज सिंह ने क्रिकेट का बड़ा बल्लेबाज घोषित किया है।
अभिषेक बैट-बॉल मांगा करता था
भारतीय टीम के कप्तान रहे बिशन सिंह बेदी ने अभिषेक को तेरह साल में क्रिकेट खेलते देख कहा था कि एक दिन यह बच्चा क्रिकेट का स्टार बनेगा। अभिषेक को 55 लाख में आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स द्वारा खरीदा गया है। बैंक में कार्यरत अभिषेक के पिता कहते हैं कि बच्चे जब मां-बाप से खिलौनों की जिद करते थे तो अभिषेक बैट-बॉल मांगा करता था।
अभिषेक की बड़ी बहनें सानिया व कोमल कहती हैं कि बचपन में हमें रात को सोने नहीं देता था, कहता था दीदी प्लीज मेरे साथ बैट-बॉल खेलो। पंजाब अंडर-16 टीम में चयन होने के बाद अभिषेक की उम्र 13 वर्ष होने के नाते उसे मौका नहीं दिया गया। इसक जवाब अभिषेक ने जिला स्तरीय खेलों में पांच मैच में पांच शतक लगाकर दिया। उसके बाद उन्हें पंजाब अंडर-16 टीम का कप्तान बना दिया गया।
अंडर-19 विश्व कप के लिए शामिल
अभिषेक ने एशिया कप में भारत की तरफ से अंडर-19 की कप्तानी करते हुए पहला मैच विदेशी धरती श्रीलंका में खेला और कप जीत कर लौटे। रणजी ट्राफी के बाद उन्हें अंडर-19 विश्व कप के लिए शामिल किया गया। अंडर-19 मैच में बतौर कप्तानी करते हुए अभिषेक भारत को आस्ट्रेलिया से पहले भी जीत दिला चुका है।
अभिषेक ने सीरीज के पांचों मैच जीते थे। 2017 में आईपीएल के प्रैक्टिस मैच में अभिषेक ने बेहतर प्रदर्शन किया तो उसे इस बार लाखों में खरीदा गया। अभिषेक के भारतीय टीम में शामिल होने के बाद से ही अमृतसर ही नहीं बल्कि देश दुनिया में उनके चाहने वालों में यही आस थी कि वो क्रिकेट जगत में इतिहास दर्ज करेगा।
47 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली
पहले मैच में खाता न खोल पाने वाले अभिषेक ने दूसरे मैच में शतक जमाकर यह जता दिया है कि आने वाले समय में वो क्रिकेट का सुपरस्टार है। अभिषेके के पिता कहते हैं किजिस उम्र में बच्चे खिलौने से खेलते थे अभिषेक बल्ला व गेंद से खेला करता था। यही वजह है कि जिसने भी अभिषेक का खेल देखा उसने जमकर तारीफ की।
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की जीत के हीरो अभिषेक शर्मा ने अपने दूसरा मैच 47 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौंके व 8 छक्के शामिल हैं। रविवार को बेहतरीन पारी खेलने वाले अभिषेक के पिता राजकुमार शर्मा कहते हैं कि मुझे बचपन से ही यह आभास हो गया था कि बेटा जरूर क्रिकेट में इतिहास दर्ज करेगा।
क्रिकेट की दुनिया में ऊंचा नाम कमाएगा
हसरत थी कि उसे भारतीय टीम में खेलते देखने की जिस तरह से उसने रविवार को बल्लेबाजी की है उसे देख कर गूगल में दुनिया उसे सर्च कर रही है। लोग मुझे व परिवार को बधाई दे रहे हैं, बस अब यही उम्मीदहै कि आने वाले दिनों में अभिषेक क्रिकेट की दुनिया में ऊंचा नाम कमाएगा।