डेली संवाद, फाजिल्का l Punjab News: पंजाब के फाजिल्का (Fazilka) में पुलिस (Police) द्वारा बरामद की गई 66 किलो अफीम (Opium) मामले में पुलिस ने खेप के मास्टर माइंड कमल सिंह को झारखंड (Jharkhand) से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है l
यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज
बताया जा रहा है कि कमल सिंह ही आरोपियों का मुख्य सोर्स था l जिसे पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड कर लिया है और पूछताछ की जा रही है l पुलिस ने अब तक इस मामले में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है l

एसएसपी ने दी मामले की जानकारी
एसएसपी डॉक्टर प्रज्ञा जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा बरामद की गई 66 किलो अफीम मामले में पुलिस ने प्रोफेशनल ढंग से कार्रवाई करते हुए फाजिल्का पुलिस की टीम झारखंड गई थी l जहां से पुलिस को कामयाबी मिली है l
पुलिस द्वारा इस मामले में 4 किलो अफीम मामले का मुख्य सोर्स कमल सिंह वासी गुमला झारखंड को राउंडअप कर फाजिल्का लाया गया है l उन्होंने बताया कि आरोपी को ट्रांसिट रिमांड लाकर रिमांड हासिल किया जा रहा है और पूछताछ की जाएगी l

पंजाब भेजी जाती थी अफीम
एसएसपी का कहना है कि जिन आरोपियों से 66 किलो अफीम बरामद हुई उनका मुख्य सोर्स यही कमल सिंह ही था l जो भी वहां गाड़ियां जाती थी। उनमें अफीम लोड कर पंजाब में भेजने का काम करता था l पुलिस का दावा है कि पुलिस ने इस मामले में बिग फिश को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है l
एसएसपी का कहना है कि आगे की तफ्तीश में इस मामले में जिस भी व्यक्ति का नाम आएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी l उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल 6 लोगों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है l जबकि तफ्तीश लगातार जारी है l


