Jalandhar By Election: जालंधर में वोटिंग से पहले जबरदस्त हंगामा, जाने वजह

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Election: जालंधर में विधानसभा उप चुनाव (By Poll) से पहले एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी के अंदर से भाजपा के प्रत्याशी शीतल अंगुराल (Sheetal Angural) के भाई राजन अंगुराल (Rajan Angural) द्वारा शराब पकड़ ली गई और एरिया में जमकर हंगामा कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:  विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज

इसके साथ ही चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने आरोप लगाया है कि वोट लेने के लिए कुछ नेता सूट बांट रहे हैं। गाड़ी के अंदर से पार्टी के पोस्टर पड़े थे। साथ ही आरोप लगाया गया कि उक्त गाड़ी में एक पेटी शराब की पड़ी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करवाया।

Charanjit Singh channi
Charanjit Singh channi

गाड़ी में से कुछ शराब की बोतलें मिली

पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के भाई राजन अंगुराल ने आरोप लगाया है कि उक्त गाड़ी के ड्राइवर द्वारा एससी भाईचारे को आपत्तिजनक शब्दावली भी बोली गई।

इस दौरान राजन अंगुराल ने कहा कि, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके पर जब गाड़ी चेक की तो उसके अंदर से कुछ शराब की बोतलें भी मिली हैं।

wine-bottel
wine-bottel

हालांकि गाड़ी के अंदर बैठे व्यक्ति ने कहा कि वह सूट लेने के लिए आया था, गाड़ी के अंदर से सूट भी बरामद किए गए थे। गाड़ी के ऊपर भारतीय वायु सेना का स्टीकर भी लगा हुआ था।

चन्नी बोले- ये सूट AAP बांट रही

पूर्व सीएम और जालंधर से नव निर्वाचित सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने अवतार नगर के पास सूट बांटते हुए पकड़ा। चन्नी ने आरोप लगाया है कि उक्त सूट लोगों को एक पार्टी द्वारा बांटे जा रहा है।

charanjit-channi-CM
charanjit-channi-CM

चन्नी ने कहा कि, आप को सूट लेकर वोट नहीं पड़ेंगे। इसलिए काम करना पड़ता है, जोकि आप ने नहीं किया। हालांकि बाद में चन्नी ने जो लोग सूट लेने आए थे, उन्हें सूट लेकर जाने दिया।

शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद हो रहा है उप चुनाव

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 27 मार्च को शीतल अंगुराल भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन 29 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने का फैसला किया। 30 मई को अंगुराल ने इस्तीफा वापस लेने के लिए स्पीकर को पत्र लिखा था।

3 जून को स्पीकर ने अंगुराल को इस्तीफे पर बातचीत के लिए बुलाया था। लेकिन 30 मई को अंगुराल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया। इस पर अंगुराल ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही थी।

Mohinder Bhagat AAP Jalandhar West
Mohinder Bhagat AAP Jalandhar West

मजे की बात यह है कि भगत और अंगुराल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी मैदान में थे। तब मोहिंदर भगत भाजपा के उम्मीदवार थे और अंगुराल आप के उम्मीदवार थे। इस बार उलटा हुआ है। भगत आप के हैं और अंगुराल भाजपा के उम्मीदवार हैं।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *