Jalandhar News: जालंधर में पिस्तौल की नोक पर लूट की कोशिश, हथियार देख धौड़ाई गाड़ी डिवाइडर से टकराकर

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर में चुनाव की वोटिंग से एक दिन दो दिन पहले देर रात एक युवती से पिस्टल दिखाकर लुटेरों ने लूट करने की कोशिश की। इस दौरान जब पीड़ित महिला ने अपनी सफारी गाड़ी क्राइम सीन (Crime Scene) से भगाई तो कूल रोड (Cool Road) पर स्थित चौक में जाकर महिला की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई।

यह भी पढ़ें:  विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज

ऐसे में गनीमत रही कि उक्त महिला को घटना में कोई ज्यादा चोट नहीं आई। घटना के वक्त कार में दो महिलाएं सवार थी, जोकि कूल रोड पर स्थित एक कॉलोनी से कुछ खाने के लिए देर रात अपनी गाड़ी में निकली थी। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-6 की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी।

आरोपियों ने हाथ दिखाकर रोका और पिस्तौल तानी

पीड़िता सुखविंदर कौर ने कहा- सोमवार को देर रात वह अपने एक पारिवारिक सदस्य के साथ कुछ खाने के लिए घर से बाहर आई थी। बीएमसी चौक के पास गाड़ी सहित पीड़िता खड़ी थी। इस दौरान दो लड़के वहां पर आ धमके और आते ही उन्होंने पिस्तौल निकाल लिया। आरोपियों ने आते ही कहना शुरू किया कि जो कैश और सामान तुम्हारे पास है, वह निकाल दो।

Jalandhar News
Jalandhar News

सुखविंदर कौर ने बताया कि पिस्तौल देखकर वह घबरा गई, जिसके बाद उसने तुरंत बहादुरी दिखाते हुए अपनी गाड़ी भगा दी और गाड़ी तेज कर दी। सुखविंदर ने बताया कि वह जब कूल रोड वाले चौक में पहुंची तो उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर गई और डिवाइडर के साथ लग गई। जिसके बाद उनकी गाड़ी वहां पर पलट गई। गाड़ी को पलटता देख तुरंत आरोपी वहां से फरार हो गए।

राहगीरों की मदद से युवतियों को बाहर निकाला गया

सुखविंदर कौर ने कहा- जब उनकी गाड़ी पलटी, वह होश में थी। इस दौरान उन्हें राहगीरों की मदद से किसी तरह बाहर निकाला गया और तुरंत पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया। घटना में पीड़िता के हाथ पर गंभीर चोट आई थी।

Punjab News
Punjab News

जिसका इलाज करने के बाद तुरंत उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। घटना की सूचना मिली ही थाना डिवीजन नंबर-6 की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। सुबह तक क्राइम सीन पर ही पीड़िता का गाड़ी पड़ी रही थी।

एसएचओ बोले- जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा

थाना डिवीजन नंबर-6 के एसएचओ साहिल चौधरी ने कहा- घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। जल्द पीड़ित के बयानों के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा और आरोपियों की तलाश के लिए पीछे लगे सीसीटीवी खंगालने जाएंगे। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

Jalandhar Young Women Attempt To Rob At Gunpoint
Jalandhar Young Women Attempt To Rob At Gunpoint

देखो LIVE




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *