Punjab News: पंजाब में BJP के चार बड़े नेताओं को जान से मारने की धमकी, संगठन मंत्री श्रीनिवासुलु को पंजाब छोड़ने की चेतावनी

k.roshan257@yahoo.com
5 Min Read
BJP

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: भाजपा (BJP) के 4 बड़े नेताओं को जान से मारने की धमकी मिली है। ये चार नेता पंजाब (Punjab) से है और सिख हैं। हत्या की धमकी का लेटर भाजपा (BJP) के चंडीगढ़ (Chandigarh) ऑफिस में भेजा गया है। लेटर के साथ कुछ ज्वलनशील पदार्थ भी भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:  विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज

लेटर में भाजपा नेताओं को चेतावनी दी गई है कि वे भाजपा छोड़ दें या फिर दुनिया छोड़ दें। लेटर में खालिस्तान और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए हैं।

इन नेताओं को मिली धमकी

जिन नेताओं को धमकी मिली है, उनमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा, भाजपा सिख समन्वय समिति व राष्ट्रीय रेलवे कमेटी के सदस्य तेजिंदर सिंह सरां और भाजपा महासचिव परमिंदर बराड़ शामिल हैं। इसके अलावा इसमें भाजपा के प्रदेश संगठन महासचिव श्रीनिवासुलु का भी नाम है।

manjinder-singh-sirsa
manjinder-singh-sirsa

धमकी भरा लेटर मिलने के बाद BJP नेताओं ने इस बारे में चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दी है। जिसके बाद पुलिस ने पत्र में मिली सामग्री को जांच के लिए भेज दिया है। तेजिंदर सिंह सरां ने कहा कि आज वह इस मामले में पंजाब और चंडीगढ़ के डीजीपी से मिलने जा रहे हैं।

भाजपा छोड़ दो वर्ना दुनिया से उठा देंगे

​​​​​​भाजपा नेता​ परमिंदर सिंह बराड़ और तेजिंदर सरां को लिखा गया है कि हमने पहले भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आपको चेतावनी दी थी कि आप लोगों ने अपने सिर पगड़ी में बांध रखी हैं।

parminder singh brar bjp
parminder singh brar bjp

आप बीजेपी और RSS के साथ मिलकर सिखों और पंजाब के लोगों को धोखा दे रहे हैं। आप आरएसएस के साथ सिख मामलों में दखल दे रहे हैं, हमने आपको पहले भी चेतावनी दी थी। आप या तो बीजेपी छोड़ दें या हम आपको इस दुनिया से उठा देंगे।

सिख धर्म का गद्दार बताया

लेटर में लिखा है कि आपने बीजेपी के साथ मिलकर किसान आंदोलन को तोड़ने का काम किया। आप सिख धर्म के गद्दार हैं। आप बीजेपी-RSS की मदद से पंजाब के लोगों को गुमराह कर रहे हैं और लोगों को बीजेपी में शामिल होने के लिए कहने की योजना बना रहे हैं।

Tejinder Singh Saran
Tejinder Singh Saran

आप सिखों और मुसलमानों के रिश्ते खराब करने का काम कर रहे हैं, BJP और RSS आपका इस्तेमाल करने के बाद आपको बाहर निकाल देंगे। कई लोग सिखों और पंजाब को बर्बाद करने आए और भगा दिए गए। न तो सिख खत्म हो पाए और न ही पंजाब। तुमने पंजाब को बर्बाद कर दिया है। जिसे हम अब साफ कर देंगे और बहुत जल्द हम तुमसे मिलेंगे।

कनाडा में मारे गए भाईयों का लेंगे बदला

हम जानते हैं कि चंडीगढ़ में बैठकर तुम हमारे खिलाफ साजिश कर रहे हो और हम जल्द ही इसका बदला लेंगे। मनजिंदर सिरसा भी आरएसएस की भाषा बोलता है, हम उसे भी सबक सिखाएंगे। मनजिंदर सिरसा ने दिल्ली एसजीपीसी को बीजेपी आरएसएस को सौंप दिया।

    हम उसे कभी नहीं छोड़ेंगे। हम जल्द ही दिल्ली डीएसजीएमसी के गुरुद्वारों को बीजेपी से मुक्त कराएंगे। तुम जैसे कई गद्दारों ने बीजेपी सरकार के साथ मिलकर कनाडा पाकिस्तान और भारत में हमारे भाइयों को मारा है और हम इसका बदला लेंगे।

    Srinivasulu
    Srinivasulu

    बीजेपी संगठन मंत्री को पंजाब छोड़ने की चेतावनी

    हम BJP प्रदेश संगठन महामंत्री श्रीनिवासुलू को भी चेतावनी देते हैं कि वह जल्द ही पंजाब छोड़ दें क्योंकि हमारी उनसे कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन हम सिखों के किसी भी गद्दार को नहीं छोड़ेंगे। खालिस्तान जिंदाबाद है और रहेगा।

    पत्र के आखिर में खालिस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स। हरदीप निज्जर जिंदाबाद, अवतार सिंह खंडा जिंदाबाद परमजीत सिंह पंजवड जिंदाबाद, मौलाना रहीम उल्ला तारिक जिंदाबाद, पीर बशीर अहमद जिंदाबाद, मौलाना जीआर रहमान जिंदाबाद लिखा गया है।

    पढ़ें पत्र

      Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
      Girl in a jacket Girl in a jacket
      Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
      Share This Article
      Leave a Comment

      Leave a Reply

      Your email address will not be published. Required fields are marked *

      Latest news
      Punjab News: पंजाब की शिक्षा क्रांति राज्य में शैक्षिक स्तर को और ऊंचा उठाने में सहायक सिद्ध होगी Punjab News: पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, SHO को किया निलंबित; जाने पूरा मामला Punjab News: वन और वन्यजीव संरक्षण विभाग ने 2024-25 के दौरान विभिन्न कार्यों पर 155 करोड़ रुपये किए ... Punjab News: विजीलेंस ब्यूरो ने फर्जी डोप टेस्ट रिपोर्टें जारी करने के बदले रिश्वत लेने के मामले में... Punjab News: स्कूली बच्चों को समय के अनुरूप सक्षम बनाने के लिए शिक्षा विभाग के बुनियादी ढांचे का विक... Punjab News: पंजाब लोक सेवा आयोग ने आधिकारिक और गैर-सरकारी सदस्यों के पदों के लिए मांगे आवेदन Punjab News: बरिंदर कुमार गोयल द्वारा लैहरा क्षेत्र के आठ स्कूलों में 1.61 करोड़ रुपये के विकास कार्य... Punjab News: ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ के तहत लुधियाना जिले में नवीन पहल IKGPTU News: पी.टी.यू पहुंची वाधवानी फाउंडेशन की टीम, भविष्य में मिलकर काम करने का प्रस्ताव Rupali Ganguly: अनुपमा फेम रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ने फिर लगाए एक्ट्रेस पर ये गंभीर आरोप