Canada-Punjab News: कनाडा में पंजाब के युवक की मौत, कुछ दिन पहले वर्क परमिट पर गया था Canada

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, कोटफतूही। Canada-Punjab News: एक और जहां विदेश में गए युवक बड़े मुकाम हासिल पंजाब का नाम रोशन कर रहे हैं वहीं आए दिन पंजाब के युवाओं की मौत होने की सूचना मिल रही हैं। स्थानीय गांव कोटफतूही युवक की कनाडा में मौत होने का मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें:  विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज

मृतक की पहचान भूपिंदर सिंह उर्भ भिंदा (उम्र 24) पुत्र सरबीज सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गत रात्रि युवक के अचानक हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई।

Young Man Die In Canada Due to Heart Attack
Young Man Die In Canada Due to Heart Attack

वर्क परमिट पर कनाडा गया था

जानकारी मुताबिक, मृतक युवक परिवार की गरीबी दूर करने के लिए रोजगार की तलाश में परिवार और दोस्तों की मदद से वर्क परमिट (Work Permit) पर कनाडा के सरी शहर (Surrey City) में गया था। परिवार वालों ने बताया कि उनकी बेटा 1 साल 11 महीने पहले रोजगार की तलाश में गया था।

Canada Work Permit
Canada Work Permit News

परिवार वालों ने बताया कि गत रात्रि करीब 3 बजे उन्हें उनके बेटे के दोस्तों का फोन आया कि भूपिंदर काफी समय से बाथरूम में गया हुआ है। दरवाजा खटखटाने के बावजूद वह खोल नहीं और न ही फोन उठा रहा है।

परिवार व पुलिस को सूचित किया

इसलिए उन्होंने उसके परिवार व पुलिस को सूचित किया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बाथरूम का दरवाजा खोला तो भूपिंदर मृत पाया गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने परिवार को भूपिंदर की मौत के बारे में जानकारी दी।

मृतक युवक के परिवार ने पंजाब और केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि उनके मृत बेटे का शव पंजाब लाने में उनकी मदद की जाए।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *