डेली संवाद, खन्ना। Punjab News: पंजाब के खन्ना के थाना मलौद क्षेत्रांतर्गत गांव लहल के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है। इस केस में मलौद थाने में गणित टीचर (Math Teacher) हरिदिओ प्रसाद सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज
शारीरिक शोषण के साथ साथ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) लगाया गया है। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई। आने वाले दिनों में आरोपी टीचर की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। क्योंकि, एजुकेशन विभाग (Education Department) ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।
सातवीं की कक्षाओं के बयान दर्ज
जानकारी के अनुसार, सातवीं कक्षा की तीन छात्राओं के बयान दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि गणित का टीचर छात्राओं का शारीरिक शोषण करता था। गलत हरकतें की जाती थीं। इसका विरोध छात्राओं के परिजनों ने किया।
वहीं 4 गांवों के लोगों ने स्कूल में आकर रोष जताया तो स्थिति को भांपते हुए पुलिस मौके पर पहुंची थी। जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में मंगलवार सुबह स्कूल में छात्राओं के परिजन इकट्ठे हुए थे। उस समय टीचर ने कैमरे के सामने अपनी गलती मानते हुए माफी भी मांगी थी।
अन्य स्टाफ की भूमिका भी सवालों के घेरे में
इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल समेत अन्य स्टाफ की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। शिक्षा विभाग की तरफ से इनके खिलाफ भी कोई एक्शन लिया जा सकता है। क्योंकि, जिस प्रकार छात्राओं ने आरोप लगाया है कि काफी समय से स्कूल में ऐसा हो रहा था। जिसके लिए उन्होंने एक महिला टीचर को भी बताया था।
इस महिला टीचर ने सीनियर अधिकारियों को सूचना नहीं दी। प्रिंसिपल ने अपनी जिम्मेवारी को सही तरीके से नहीं निभाया। वहीं, डीडीओ और जिला स्मार्ट स्कूलों की प्रभारी ने भी अपने फर्ज को नहीं निभाया। इन सभी चीजों को लेकर एजुकेशन विभाग जांच कर रहा है।
मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से दो महिला अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया था। लेकिन 24 घंटे में रिपोर्ट तैयार न होने पर एक अन्य अधिकारी गुरदीप सिंह को उनके साथ लगाया गया। अब गहराई से जांच करके पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
हर पहलु से जांच हो रही- डिप्टी DEO
लुधियाना के डिप्टी डीईओ जसविंदर सिंह ने कहा कि तीन सदस्यीय कमेटी जांच कर रही है। उम्मीद है कि आज शाम तक रिपोर्ट मिल जाएगी।
इस रिपोर्ट के बाद डीईओ अगली कार्रवाई करेंगे। उनकी टीम स्कूल और गांवों में गहराई से जांच कर रही है। छात्राओं और उनके परिजनों से बात की जा रही है। अगर किसी स्टाफ का कसूर सामने आया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
उधर, डीएसपी पायल निखिल गर्ग ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 75 (2) और पाक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।