Jalandhar News: सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट के छात्रों का जलवा, पूरे ग्रुप का नाम रोशन किया

Purnima Sharma
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट (St Soldier Management and Technical institute), कपूरथला रोड के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी रिजल्ट (University Result) में ग्रुप का नाम किया रोशन। हाल ही में आई.के.जी.पी.टी.यू (IKGPTU) ने विभिन्न कोर्सों के रिजल्ट घोषित किए हैं।

यह भी पढ़ें:  विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज

इस रिजल्ट पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. रोहन शर्मा ने बताया कि कॉलेज के विद्यार्थियों ने विभिन्न कोर्सों में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं।

विद्यार्थियों ने मारी बाजी

अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में गुरप्रीत कौर ने 9.24 सीजीपीए, सिमरन ने 8.96, आंचल ने 8.72, दलजीत कौर ने 8.60, मनीषा ने 8.55, ओमिका ने 8.52, अतिंदर बीर ने 8.5, विशाली ने 8.40, मेघा ने 8.24, मनजिंदर ने 8.23 सीजीपीए प्राप्त किए।

एम.सी.ए सेमेस्टर IV की छात्रा खुशी ने 8.78 सीजीपीए, मेहविश ने 8.43, रिचा शर्मा ने 8.26 सीजीपीए प्राप्त किए। एमएलएस सेमेस्टर VI में छात्र गौरव मलकोटिया ने 8.05 सीजीपीए, हशमत हामिद ने 8.32, लवप्रीत कौर ने 8.42 सीजीपीए प्राप्त किए।

इन्होंने नाम रोशन किया

राबिया रशीद ने 8.58, शेख ओवैस गुलजार ने 8.05, सिमरप्रीत सिंह ने 8.47, तानिया ने 8.16, उबैद कयूम ने 9.21, उर्फाह गुलजार ने 8.26, वाइज अहमद भट ने 8.79, जरतेन ओवैस ने 8.63, अमनदीप कौर ने 8.68, अमित घारू ने 8.26, आसिफ नबी मल्ला ने 8.05 सीजीपीए प्राप्त किए।

St. Soilder News
St. Soilder News

बुशरा नबी ने 8.58, चेतना वशिष्ठ ने 8.16, जगदीश सिंह ने 8.11, जपप्रीत कौर ने 8.68, जसमीन कौर ने 8.89, कोमल ने 8.63, लतिका जोशी ने 8.16, ममता रानी ने 8.68, मुंतजिर हामिद ने 8.53, प्रदीप कौर ने 8.11, रोहित सिंह ने 8.11, शिवम ने 8.11 सीजीपीए प्राप्त किए।

ये आए अव्वल

सीता कुमारी ने 8.89, सुरभि थाप्पा ने 8.84, वस्मीन मुश्ताक ने 8.16, हर्षिता ने 8.21 सीजीपीए प्राप्त किया। एमबीए चौथे सेमेस्टर में छात्रा आरती ने 9.23, बबलू ने 8.69, दीपांशु ने 8.23, हिमांशु शर्मा ने 8.38, किरणप्रीत कौर ने 8.62, मीनू ने 8.38 सीजीपीए प्राप्त किए।

नंदिनी ने 8.23, नवप्रीत कौर ने 8.0, नेहा ने 8.69, ओनिक यूनिक ने 8.15, राजविंदर कौर ने 8.54, रितिक ग्रेवाल ने 8.08, रूपिंदर कौर ने 9.08, शरीन ने 8.69, तानिया वर्मा ने 8.85, तनिषा अरोड़ा ने 8.85, तनु शर्मा ने 8.38, विष्णु दत्त ने 8.54 सीजीपीए प्राप्त किए।

Anil Chopra and Sangeeta Chopra
Anil Chopra and Sangeeta Chopra

कॉलेज का नाम रोशन किया

यही नहीं बी.कॉम छठे सेमेस्टर की छात्रा समरीन ने 8.32 सीजीपीए, महक ने 8.32, सुदीप ने 8.08, मानसी ने 8.08 सीजीपीए प्राप्त किए।

बीबीए सेमेस्टर छठे में अंकिता ने 8.56 सीजीपीए प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं की।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: मोहिंदर भगत द्वारा राज्य की फलों और सब्ज़ियों को अन्य देशों में निर्यात करने की दिशा मे... Punjab News: पंजाब निवेशकों के लिए सहूलियतें और अनुकूल माहौल बनाने के निर्देश Punjab News: पंजाब राज्य सहकारी बैंक का महिला सशक्तिकरण की ओर अनूठा कदम Punjab News: खनन मंत्री गोयल ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, कहा- राज्य की लूट... Punjab News: डा. रवजोत सिंह ने सफाई सेवकों और सीवर कर्मियों की यूनियन के साथ की बैठक Punjab News: 15 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में SDO और कृषि सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज Punjab News: ड्यूटी से गैर-हाजिर रहने वाले पांच वेटरनरी अधिकारी नौकरी से बर्खास्त Punjab News: महिला कमिशन ने घरेलू हिंसा और शारीरिक शोषण के बारे में विद्यार्थियों को किया जागरूक Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी स्कूल शाखाओं ने दिखाई भिन्न भिन्न प्रदर्शनियां Punjab News: राज्य के विकास और कल्याणकारी कार्यों के लिए महापुरुषों और शहीदों के आदर्शों पर चलने का ...