डेली संवाद,अमेरिका | America Student Visa News : अमेरिकी कॉलेजों में पढ़ाई करने का सपना देख रहे भारतीय छात्रों के लिए वीजा प्रक्रिया में हो रही देरी एक बड़ी परेशानी बन गई है। अमेरिकी शिक्षा परिषद (एसीई) सहित शिक्षा संस्थानों के संगठन इस मुद्दे को लेकर चिंतित हैं।
यह भी पढ़ें: Canada News: पिछले 10 साल में 326% बढ़ी कनाडा जाने वाले भारतीयों की संख्या, जानिए क्या है कारण
America Student Visa में क्यों हो रही है देरी?
मुख्य चिंता ये है कि भारत में अमेरिकी दूतावासों में छात्र वीजा प्रक्रिया में काफी देरी हो रही है। जहाँ आम तौर पर वीजा इंटरव्यू जल्द हो जाते थे, वहीं अब छात्रों को इंटरव्यू के लिए 100 से 200 दिन पहले तक का इंतजार करना पड़ रहा है। ये देरी न सिर्फ छात्रों की पढ़ाई शुरू करने में रुकावट बन रही है, बल्कि उनके पूरे सेमेस्टर को भी खतरे में डाल सकती है।
America Student Visa में भारतीय छात्रों की बढ़ती संख्या है कारण
एसीई के मुताबिक, पिछले साल अमेरिकी कॉलेजों में पढ़ने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों में से लगभग एक चौथाई भारतीय छात्र थे। 2022-2023 शैक्षणिक वर्ष में भारतीय छात्रों के दाखिले में 35% की वृद्धि हुई है और आने वाले साल में ये संख्या और बढ़ने का अनुमान है। छात्रों की इस बढ़ती संख्या के कारण ही वीजा आवेदनों में भी तेजी से इजाफा हुआ है, जिससे अमेरिकी दूतावासों पर बोझ बढ़ गया है।
वीजा प्रक्रिया में देरी के साथ ही ऑनलाइन वीजा इंटरव्यू शेड्यूल करने में भी दिक्कतें आ रही हैं। छात्रों को ऑनलाइन सिस्टम इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है। कई बार उन्हें दिन रात कोशिश करने के बाद भी इंटरव्यू स्लॉट नहीं मिल पा रहा है।
America Student Visa के लिए क्या है समाधान?
एसीई ने अमेरिकी विदेश विभाग से इस समस्या का जल्द समाधान निकालने की मांग की है। उनका कहना है कि दूतावासों को वीजा प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति करनी चाहिए। साथ ही, खासकर गर्मियों के महीनों में, जब छात्र वीजा आवेदन करते हैं, उस दौरान दूतावासों को अतिरिक्त वर्कलोड संभालने के लिए खास रणनीति बनानी चाहिए।