IRCTC Jammu Kashmir Package: IRCTC के पैकेज से बनाएं जम्मू कश्मीर घूमने का प्लान, वैष्णो देवी समेत घूमें ये सुंदर हिल स्टेशंस

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जम्मू कश्मीर | IRCTC Jammu Kashmir Package : जम्मू कश्मीर भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक है। यहां पर घूमने के कई विकल्प मौजूद हैं। माता वैष्णो देवी के मंदिर से लेकर यहां कई खूबसूरत हिल स्टेशन हैं।

देश के अलग अलग हिस्सों से लोग गर्मी और सर्दी दोनों मौसम में यहां घूमने आते हैं। विदेशी टूरिस्ट भी जम्मू कश्मीर आना पसंद करते हैं। अगर आपका भी मन जम्मू कश्मीर घूमने का कर रहा है, तो आप सितंबर के महीने में IRCTC का पैकेज बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Weather Update: उत्तराखंड में लैंड स्लाइड, चारधाम मार्ग बंद, 1500 श्रद्धालु फंसे, हिमाचल में सड़कें बाधित, यूपी-बिहार में 70 की मौत

IRCTC Jammu Kashmir Package का 7 रात और 8 दिन का पैकेज

IRCTC Jammu Kashmir Package
IRCTC Jammu Kashmir Package

IRCTC के जम्मू कश्मीर पैकेज का नाम SPLENDID JAMMU & KASHMIR है। यह पैकेज 7 रात और 8 दिन का है। इस पैकेज में आप माता वैष्णो देवी के मंदिर, गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर और सोनमर्ग जैसी खूबसूरत जगहें देख सकते हैं। पैकेज की शुरुआत 21 सितंबर को मुंबई से होगी। यात्रा फ्लाइट से होगी। मुंबई से श्रीनगर और जम्मू से मुंबई आना-जाना इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से होगा। फ्लाइट का टिकट इकोनॉमी क्लास का होगा।

मील प्लान में शामिल है सुबह का नाश्ता और रात का डिनर

IRCTC Jammu Kashmir Package
IRCTC Jammu Kashmir Package

इस IRCTC Jammu Kashmir Package में आपको नॉन एसी टेंपो से घुमाया जाएगा और साइट सीन कराया जाएगा। आपको स्टैंडर्ड होटल में ठहराया जाएगा। जहां आप श्रीनगर में 3 रात, पहलगाम में 1 रात, कटरा में 2 रात और श्रीनगर में 1 रात हाउसबोट में रहेंगे। इस पैकेज में 7 सुबह का नाश्ता और 7 रात का खाना शामिल है। इसके अलावा हर दिन एक लीटर पानी की बोतल मिलेगी। डल झील/निजेन झील पर एक घंटे की शिकारा राइड भी शामिल है। लोकल टूर गाइड और जीएसटी भी इस पैकेज की कीमत में शामिल है।

IRCTC Jammu Kashmir Package के लिए कितने रुपए होंगे खर्च?

IRCTC Jammu Kashmir Package
IRCTC Jammu Kashmir Package

अगर आप यह IRCTC Jammu Kashmir Package अकेले बुक करते हैं, तो 80,400 रुपए खर्च करने होंगे। दो लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 64,000 रुपए खर्च होंगे। तीन लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 61,100 रुपए खर्च होंगे। बच्चों के लिए 49,100 रुपए से 34,200 रुपए तक खर्च होंगे। पैकेज बुक करने के लिए आप IRCTC की वेबसाइट पर जा सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन नहीं करना चाहते, तो IRCTC के ऑफिस में जाकर भी पैकेज बुक कर सकते हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *