डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत (CM Bhagwant Mann) ने किसानों से खास अपील की है। दरअसल, आज सी.एम. मान की जंगलात विभाग में अहम बैठक हुई, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज
सी.एम. मान ने लिखा,” आज जंगलात विभाग ने अन्य विभागों के अफसरों के साथ मीटिंग की, जिस पर वातावरण को संभालने व पंजाब में और पेड़ लगाने को लेकर विस्तार सहित चर्चा की।
इस मीटिंग में चर्चा हुई कि हर किसान अपने खेत में ट्यूबवैल पर कम से कम 4 पेड़ जरूर लगाए तांकि जो हरियावल लहर को आगे बढ़ाया जा सके….यह किसान वीरों को मेरी अपील भी है…।”