Punjab News: पंजाब के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, पढ़ें

Purnima Sharma
3 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: शिक्षा विभाग अक्सर अपने अजीबो-गरीब कामों को लेकर चर्चा का विषय बना रहता है। इसी श्रृंखला के अंतर्गत शिक्षा विभाग द्वारा छठी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को साइंस सिटी (Science City) कपूरथला का भ्रमण करवाने का फैसला किया गया है हालांकि सभी स्कूलों में टर्म परीक्षा एक चल रही है और इस बीच विभाग द्वारा ऐसे आदेश जारी करना विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करता है।

यह भी पढ़ें:  विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज

इस संबंध में स्टेट काैंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (सैकेंडरी शिक्षा) को एक पत्र जारी करते हुए कहा गया है कि पंजाब के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं छठी से 8वीं और 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के अंदर विज्ञान विषय के प्रति रुचि और वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विज्ञान यात्रा के तहत 9वीं से 12वीं कक्षा के 61 हजार और छठी से 8वीं कक्षा की 20 हजार विद्यार्थियों को पुष्पा गुजराल साइंस सिटी कपूरथला में विजिट करवाई जाएगी।

किस जिले से कितने विद्यार्थी?

यह विजिट पड़ाव वाइस करवाई जानी है। हर एक पड़ाव के संबंध में जानकारी समय-समय पर पुष्प गुजराल साइंस सिटी कपूरथला द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (सैकेंडरी शिक्षा) के साथ साझा की जाएगी। विद्यार्थियों को साइंस सिटी में लेकर जाने और वापस छोड़ने का प्रबंध पुष्पा गुजराल साइंस सिटी द्वारा किया जाएगा।

Punjab News
New Timing Of School

अमृतसर और लुधियाना के प्रति जिला छठी से 8वीं कक्षा के 970 और 9वीं से 12वीं कक्षा के 2650 विद्यार्थी साइंस सिटी का भ्रमण करेंगे जबकि अन्य सभी जिलों के छठी से 8वीं कक्षा के 860 और 9वीं से 12वीं कक्षा के 2650 प्रति जिला विद्यार्थी साइंस सिटी के विजिट करेंगे।

विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है की 9वीं से 10वीं कक्षा के विद्यार्थी जरूरत अनुसार भोजन अपने साथ लेकर आएंगे और छठी से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए रिफ्रेशमैंट का प्रबंध पुष्पा गुजराल साइंस सिटी द्वारा किया जाएगा। विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रति बस जरूरत अनुसार विज्ञान विषय विषय पढ़ने वाले अध्यापको और लड़कियों के साथ महिला अध्यापक की ड्यूटी लगाई जाएगी।`

अभिभावकों की सहमति जरूरी

विद्यार्थियों को साइंस सिटी भेजने से पहले उनके अभिभावकों से सहमति पत्र लिया जाएगा। यात्रा के दौरान विद्यार्थियों का स्कूल की वर्दी में होना अनिवार्य है और विद्यार्थी की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। इस दौरान फर्स्ट एड किट साथ रखना अनिवार्य होगी।

विद्यार्थियों का यात्रा के उपरांत समय पर घर पहुंचना स्कूल प्रमुख द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। स्कूल स्कूलों और विद्यार्थियों के विजिट संबंधी माइक्रो प्लानिंग संबंधित ट्रांसपोर्ट विभाग के डिपो के साथ सांझा की जाएगी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब पुलिस ने 59 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 1.6 किलो हेरोइन बरामद Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा PCC के लिए QR कोड प्रमाणिकता की शुरुआत Punjab News: मीत हेयर ने संसद में वक्फ़ बिल का किया सख्त विरोध Jalandhar News: जालंधर में Flash Complex के अवैध निर्माण समेत वेस्ट और सैंट्रल हलके में नगर निगम टीम... Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेते हुए पटवारी और उसके सहायक काबू Punjab News: मोहिंद्र भगत द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों में बागवानी क्षेत्र का अध्ययन क... Punjab News: राज्य सूचना कमिश्नर हरप्रीत संधू ने UT के मुख्य सचिव को अपनी चित्र कला की पेश Punjab News: बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गढ़ी ने DGP को DO लिखा Punjab News: केजरीवाल ने पंजाब के युवाओं और बच्चों से की भावुक अपील Punjab News: नशा तस्करों को भगवंत मान की चेतावनी– "नशा तस्कर यह भूल जाएं कि उन्हें चैन से जीने देंगे...