Jalandhar News: जालंधर के इस बर्गर फ्रेंचाइजी के खाने में मिले कीड़े, हुआ जमकर हंगामा

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जालंधर में मशहूर बर्गर फ्रेंचाइजी रेस्टोरेंट (Burger Franchise Restaurants) के बाहर एक परिवार ने हंगामा कर दिया। परिवार ने बताया कि उनके बर्गर में एक कीड़ा निकला, जो जिंदा था।

यह भी पढ़ें:  विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज

महिला ने आरोप लगाया है कि जब उनकी बेटी ने बर्गर खाना शुरू किया तो उक्त कीड़े ने उसके मुंह पर काट लिया। जिसके बाद वह तुरंत अपनी बेटी को डॉक्टर के पास ले गई।

Burger
Burger

जहां डॉक्टर ने उनका प्राथमिक इलाज किया। श्री गुरु नानक मिशन चौक से नकोदर चौक (बीआर अंबेडकर चौक) जाने वाले रास्ते पर यह रेस्टोरेंट स्थिति है।

महिला बोली- परिवार के साथ बर्गर खाने आई थी

जालंधर निवासी इंद्रजीत कौर ने बताया- वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ रात को कुछ खाने आई थी। बच्चों ने कहा कि वे बर्गर फ्रेंचाइजी रेस्टोरेंट से बर्गर खाएंगे।

Jalandhar McDonalds Burger Worm Found Update Women Create Ruckus
Jalandhar McDonalds Burger Worm Found Update Women Create Ruckus

इसलिए वह परिवार के साथ नकोदर रोड फॉर्च्यून होटल से सटे फ्रेंचाइजी रेस्टोरेंट में आई। उसने बच्चों के लिए पूरा खाना मंगवाया था। जब खाना आया तो बच्चों ने सबसे पहले फ्रेंच फ्राइज खाया।

स्टाफ ने पानी तक नहीं पूछा

इंद्रजीत कौर ने कहा- जब मेरी बेटी बर्गर खाने लगी तो बर्गर में से एक जिंदा कीड़ा निकला। जिसने उसे काट लिया। वह तुरंत बच्ची को पास के निजी अस्पताल में ले गए। जब ​​उसने आकर इसकी शिकायत की तो नकोदर रोड स्थित बर्गर फ्रेंचाइजी रेस्टोरेंट के अंदर मौजूद स्टाफ ने उक्त बर्गर को फेंक दिया।

लेकिन परिजनों ने उन्हें कीड़ा मिलने का वीडियो भी दिखाया। इंद्रजीत कौर ने आरोप लगाया है कि जब मेरी बेटी अंदर परेशान हो रही थी तो स्टाफ ने पानी तक नहीं पूछा। परिजनों ने कहा- वे आज इस मामले की पुलिस में शिकायत करेंगे, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *