डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) से बड़ी खबर है। यहां योगी सत्यनाथ उर्फ जसवंत सिंह उर्फ चेतराम और रोहिणी गर्ग पर थाना सराभा नगर पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में FIR दर्ज की है।
यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज
पुलिस ने यह मामला आरोपियों की तरफ से हिन्दू धर्म के अनुयायियों को भ्रमित करने, धार्मिक चिन्ह ओम को पांवों पर अंकित कर बेअदबी करने व अलग-अलग नामों से आई.डी. प्रूफ तैयार करने के आरोपों के तहत दर्ज किया है।
चेतराम राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ का रहने वाला
योगी सत्यनाथ उर्फ जसवंत सिंह उर्फ चेतराम राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ का रहने वाला है। वहीं दूसरी आरोपी महिला रोहिणी गर्ग लुधियाना के राजगुरु नगर की रहने वाली है।
पुलिस ने यह मामला कर्मकांडी ब्राह्मण सभा संगरूर के अध्यक्ष शिकायतकर्त्ता साहिल शर्मा पुत्र नरेश शर्मा की तरफ से उक्त आरोपियों के खिलाफ हिन्दू धर्म की भावनाएं आहत करने के पुलिस के समक्ष रखे सबूतों के आधार पर दर्ज किया है।
भ्रमित कर पैसे बटोरता
शिकायतकर्त्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी योगी सत्या नाथ हनुमानढ़ (राजस्थान) खुद को नाथ संप्रदाय से संबंधित बताकर सनातन धर्म के अनुयायियों को भ्रमित कर पैसे बटोरता है। सत्यनाथ खुद को अविवाहित बताकर शादीशुदा और गृहस्थ जीवन व्यतीत कर रहा है।
इसके प्रमाण उसके बेटे की शादी के कार्ड में उसके अंकित नाम से मिलते है कि वह शादीशुदा है। योगी सत्यनाथ ने राजस्थान व पंजाब के लुधियाना सहित अन्य स्थलों पर अपने नाम बदल-बदल कर आपने आई.डी. प्रूफ तैयार करवाए हुए हैं।
सनातन धर्म के धार्मिक भावनाएं आहत हुई
दूसरी आरोपी रोहिणी गर्ग ने योगी सत्यनाथ के पावों पर हिन्दू धर्म के धार्मिक चिन्ह चंदन से अंकित करने में मदद की है। आम शख्स की तरफ से पांवों पर अंकित धार्मिक चिन्ह की बेअदबी करने से सनातन धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
थाना सराभा नगर की पुलिस ने ए.सी.पी. पश्चिमी की तरफ से की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।