डेली संवाद, यूरोप | Schengen Visa : यूरोप घूमने का सपना देखने वाले भारतीयों के लिए शेंगेन वीजा (Schengen Visa) बहुत जरूरी होता है। इस वीजा पर आप पूरे यूरोप में घूम सकते हैं, जिसमें फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन जैसे खूबसूरत देश शामिल हैं।
लेकिन 2023 में शेंगेन वीजा रिजेक्शन (Schengen Visa Rejection) की वजह से भारतीयों को करोड़ों रुपये का चुकना पड़ा है। आइए विस्तार से जानें क्या हुआ और आप किन बातों का ध्यान रखें ताकि आपका वीजा रिजेक्ट ना हो।
यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज
109 करोड़ रुपये का नुकसान! क्यों?
2023 में भारत से रिकॉर्ड 966,687 शेंगेन वीजा एप्लीकेशन (Application) दाखिल किए गए। यह पिछले साल के मुकाबले 44% से भी ज्यादा की बढ़ोत्तरी है। लेकिन दुर्भाग्य से, 1,51,752 एप्लीकेशन रिजेक्ट हो गए। इसका मतलब हुआ कि भारतीय आवेदकों को सिर्फ वीजा फीस में ही 109 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। आपको बता दें कि शेंगेन वीजा फीस गैर-वापसी योग्य (Non-refundable) होती है। यानी अगर आपका वीजा रिजेक्ट हो जाता है तो यह पैसा वापस नहीं मिलता।
क्यों रिजेक्ट हुए इतने सारे Schengen Visa?
Schengen Visa रिजेक्शन के कई कारण हो सकते हैं। आइए जानते हैं उनमें से कुछ मेन कारणों को-
- वीजा देते समय दूतावास ये देखता है कि आपके पास यात्रा के दौरान खर्च उठाने के लिए काफी पैसे हैं या नहीं। अगर आप ये साबित नहीं कर पाएंगे तो आपका वीजा रिजेक्ट हो सकता है।
- वीजा आवेदन के साथ सभी जरूरी दस्तावेज लगाना बहुत जरूरी है। अगर कोई भी जरूरी दस्तावेज कमी रह गया या फिर वो गलत है तो आपका वीजा रिजेक्ट हो सकता है।
- आपको ये साफ-साफ बताना होता है कि आप यूरोप क्यों जा रहे हैं। अगर आपका मकसद दूतावास को ठीक से समझ नहीं आता है तो आपका वीजा रिजेक्ट हो सकता है।
- आपकी नौकरी पक्की है या आपका कोई बिजनेस चलता है तो इससे वीजा मिलने की संभावना बढ़ जाती है। वहीं अगर आपकी नौकरी पक्की नहीं है या आपके बिजनेस की हालत ठीक नहीं है तो वीजा रिजेक्ट हो सकता है।
- अगर आप कभी किसी और देश का वीजा लेने की कोशिश कर चुके हैं और वो रिजेक्ट हो गया था, तो भी आपके शेंगेन वीजा रिजेक्ट होने की संभावना रहती है।
भारतीयों ने कितना खर्च किया?
2023 में भारतीयों ने कुल 966,687 Schengen Visa के लिए आवेदन किया था। हर आवेदन पर उस वक्त 7,200 रुपये का खर्च आता था। यानी कुल मिलाकर सिर्फ आवेदन शुल्क में ही करीब 696 करोड़ रुपये खर्च हो गए। लेकिन 151,752 वीजा रिजेक्ट होने की वजह से 109 करोड़ रुपये का सीधा नुकसान हुआ।
भारत दुनिया का तीसरा देश है जहां से सबसे ज्यादा शेंगेन वीजा के लिए आवेदन किए जाते हैं। स्विट्जरलैंड भारतीयों के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जगह है, जहां 2023 में 189,646 वीजा आवेदन किए गए। लिथुआनिया वो देश है जहां सबसे कम भारतीयों ने वीजा के लिए आवेदन किया, वहां सिर्फ 697 आवेदन थे।