OTT Bhojpuri Movies: OTT पर मुफ्त में देखें 5 शानदार भोजपुरी फिल्में, निरहुआ की ‘माई’ करेगी भावुक, ‘राजा बाबू’ हंसाएगा खूब

Daily Samvad
3 Min Read

OTT Bhojpuri Movies : अगर आप भोजपुरी फिल्में देखने के शौकीन हैं और वही पुरानी घिसी-पिटी फिल्में देखकर बोर हो गए हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं पांच बेहतरीन भोजपुरी फिल्मों की लिस्ट, जिन्हें आप OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर मुफ्त में देख सकते हैं। इस लिस्ट में पवन कल्याण से लेकर निरहुआ तक की फिल्में शामिल हैं, जिनकी कहानियां आपका दिल छू लेंगी और आपको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देंगी।

यह भी पढ़ें: IRCTC Singapore Package: IRCTC सिंगापुर पैकेज कम बजट में 6 दिन घूमने का शानदार प्लान

1. पवन कल्याण की ‘बेवफा सनम’

पवन कल्याण भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार हैं और उनकी अदाकारी का कोई मुकाबला नहीं है। ‘बेवफा सनम’ फिल्म में पवन कल्याण ने एक लड़की के पति का किरदार निभाया है, जो लंदन में अपने पति का अफेयर किसी और लड़की के साथ पाती है। यह दिल को छू लेने वाली कहानी आपकी आंखों को नम कर देगी।

2. निरहुआ की ‘माई’

भोजपुरी फिल्मों के स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की ‘माई’ एक इमोशनल फिल्म है, जिसमें मां-बेटे के रिश्ते को बहुत ही सुंदर तरीके से दर्शाया गया है। निरहुआ की दमदार एक्टिंग और आम्रपाली दुबे के साथ उनकी जोड़ी इस फिल्म को खास बनाती है। फिल्म में कई इमोशनल और एक्शन सीन भी हैं।

3. निरहुआ की ‘राजा बाबू’

मंजुल ठाकुर के डायरेक्शन में बनी ‘राजा बाबू’ में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे और संजय पांडे ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। इस फिल्म में मोनालिसा का भी अहम रोल है। फिल्म में कॉमेडी और रोमांस का बेहतरीन तड़का है, जो आपको खूब हंसाएगा।

4. भोजपुरी फिल्म ‘खिलाड़ी’

OTT Bhojpuri Movies: OTT पर मुफ्त में देखें 5 शानदार भोजपुरी फिल्में, निरहुआ की 'माई' करेगी भावुक, 'राजा बाबू' हंसाएगा खूब
OTT Bhojpuri Movies

‘खिलाड़ी’ फिल्म में प्रदीप पांडे चिंटू ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह एक्शन और मार-धाड़ से भरपूर फिल्म है। फिल्म की कहानी एक लड़के की है जो अपने परिवार की आर्थिक मदद के लिए लंदन जाता है और वहां प्रतीक्षा नाम की लड़की से मिलता है। कहानी में कई ट्विस्ट और टर्न हैं, जो आपको फिल्म के अंत तक बांधे रखेंगे।

5. सजन रे झूठ मत बोलो

अगर आप कोई मजेदार भोजपुरी फिल्म देखना चाहते हैं, तो ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ बेस्ट ऑप्शन है। इस फिल्म में प्यार और झूठ के खेल को बहुत ही मजेदार तरीके से पेश किया गया है। फिल्म देखकर जानिए कि प्यार जीतता है या झूठ।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *