Anant Ambani Radhika Wedding: एक- दूजे के हुए अनंत राधिका, इन सेलेब्स ने किया जमकर डांस; देखें Video

Purnima Sharma
7 Min Read

डेली संवाद, मुंबई। Anant Ambani Radhika Wedding: एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत, राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ शादी के बंधन में बंध गए। शुक्रवार रात जियो वर्ल्ड सेंटर में वरमाला के बाद लग्न, सात फेरे और सिंदूर दान की रस्म की गई।

यह भी पढ़ें:  विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज

शुक्रवार शाम 4:30 बजे बारात एंटीलिया से रवाना होकर जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंची थी। शादी के वेन्यू पर पहुंचने के बाद प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, सलमान खान (Salman Khan), रजनीकांत, रेसलर जॉन सीना, रणवीर सिंह, संजय दत्त, जान्हवी कपूर और अर्जुन कपूर समेत कई सेलेब्स ने खूब डांस किया। साथ ही सेरेमनी में श्रेया घोषाल, सोनू निगम समेत कई आर्टिस्ट ने म्यूजिकल परफॉर्मेंस दी।

पूर्व ब्रिटिश पीएम टोनी ब्लेयर, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, पूर्व सीएम बिहार लालू प्रसाद यादव और बंगाल सीएम ममता बनर्जी समेत देश-विदेश के 2 हजार से ज्यादा सेलिब्रिटीज और नेताओं ने शादी में शिरकत की थी।

तीन दिनी कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को ‘शुभ आशीर्वाद’ कार्यक्रम में खास मेहमानों का डिनर होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। वहीं रविवार को ‘मंगल उत्सव’ में रिसेप्शन होगा।

चांद का टुकड़ा बनकर सामने आईं अनंत अंबानी की पत्नी
चांद का टुकड़ा बनकर सामने आईं अनंत अंबानी की पत्नी

सजावट की थीम ‘एन ओड टू वाराणसी’ रखी गई है, जो काशी की परंपरा, संस्कृति, कला-शिल्प को समर्पित है।

कहां और कितने फंक्शन हुए?

अनंत और राधिका की शादी का जश्न इस साल की शुरुआत में जामनगर से पहले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के साथ शुरू हुआ था। इस फंक्शन में रिहाना ने परफॉर्म किया था।

इसके बाद यूरोप में एक क्रूज पार्टी रखी गई जहां कई देशी-विदेशी मेहमान इसमें शामिल हुए। इस इवेंट में कैटी पेरी, बैकस्ट्रीट बॉयज और पिटबुल जैसे इंटरनेशनल सिंगर्स और बैंड्स ने परफॉर्म किया। इसके बाद शादी की तैयारियां और वेडिंग कार्ड बांटने शुरू कर दिए गए।

शारुख खान ने लिया सबका आशीर्वाद

किम कार्दशियन ने भी अनंत-राधिका की शादी की अटेंड

इन दिनों किम कार्दशियन (kim kardashian) भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी अटेंड करने के लिए मुंबई में हैं। किम के साथ उनकी बहन ख्लो कार्दशियन और उनके पॉपुलर शो ‘द कार्दशियन’ को शूट करने वाली टीम भी वहां मौजूद है।

किम फंक्शन से अपने गेटअप को लेकर छोटी-छोटी झलकियां लगातार अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर रही हैं। इस बीच उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुलासा किया कि वह और ख्लो भारत में शूट भी कर रहे हैं। इससे ऐसा लग रहा है कि कार्दशियन्स में अंबानी की शादी की झलकियां दिखाई जाएंगी।

करण अर्जुन ने किया साथ में डांस

पूरा बच्चन परिवार हुआ शामिल

ऐश्वर्या ने आराध्या के साथ की शिरकत

पिछले कई दिनों से ऐश्वर्या और बच्चन फैमिली के बीच सब कुछ ठीक न होने की खबरें आ रही हैं। ऐसी भी चर्चा रही कि ऐश्वर्या, बच्चन फैमिली से अलग रहती हैं।

इन सब अफवाहों के बीच मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या के साथ शादी में शिरकत की। सुर्ख लाल और गोल्डन रंग ड्रेस में ऐश्वर्या बला की खूबसूरत लगीं। इस ड्रेस के साथ हैवी नेकलेस और मांग टीका कैरी किया था।

प्रियंका और निक जीजू भी शामिल

संजय दत्त संग दूल्हे राजा ने किया डांस

अनंत अंबानी ने संजय दत्त, जाह्नवी कपूर संग मिलकर ‘आजा माही आजा माही’ गाने पर अपनी बारात में जमकर डांस किया। उनका यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

झूमकर नाचे रणवीर-अर्जुन

अनंत-राधिका की शादी में रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने अपने डांस से रंग जमा दिया। दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों स्टार्स ‘चन्न दी कुडी’ गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

अनिल कपूर ने किया झकास डांस

अभिनेता अनिल कपूर भी इस ग्रैंड वेडिंग का हिस्सा बने हैं। उनका एक वीडियो वायरल जो रहा है, जिसमें वह अपने ही गाने ‘माई नेम इज लखन’ पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने रणवीर सिंह के साथ ‘गल्लां गूड़ियां’ गाने पर भी जमकर डांस किया।

रजनीकांत ने भी किया डांस

दिग्गज अभिनेता रजनीकांत भी अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने मुंबई आए हैं। उन्होंने अनंत की बारात में डांस भी किया। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ‘गल्लां गूड़ियां’ गाने पर दूल्हे अनंत, रणवीर सिंह और अनिल कपूर संग डांस करते दिखाई दे रहे हैं।

देसी अवतार में दिखे जॉन सीना

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी जियो वर्ल्ड सेंटर (Jio World Centre) में हो रही है। इस शादी में देश ही नहीं, विदेश से भी मेहमान आये हैं।

किम कार्दशियन, ख्लो कार्दशियन और रेमा जैसे इंटरनेशनल स्टार्स शादी में शामिल हुए है। WWE रेसलर और एक्टर जॉन सीना (John Cena) भी शामिल आये हैं। उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Accident News: बच्चों से भरी स्कूल वैन के साथ बड़ा हादसा, कई घायल; मची चीख-पुकार Viral Video: पति और बेटी के साथ झूमती नजर आई ऐश्वर्या राय बच्चन, फैंस ने लगाए तारीफों के पुल, देखें ... Jalandhar News: जालंधर में सीनियर डिप्टी मेयर के इलाके में चला बुलडोजर, दो मंजिला घर गिराया, भारी सं... Punjab News: इस दिन होगी पंजाब कैबिनेट की बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा Punjab News: गोल्डन टेंपल में महिला के साथ बड़ी घटना, मौके पर हुई मौत Daily Horoscope: आज मिलेगी गुड न्यूज, नए काम का भी मिलेगा ऑफर, पढ़ें अपना राशिफल Aaj ka Panchang: स्कंदमाता की पूजा-अर्चना करें, सभी दुख और दर्द होंगे दूर, जाने पंचांग Jalandhar News: जालंधर में मेयर के इलाके में आधी रात नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, देखें Live Punjab News: नशा बेचने वालों की अब खैर नहीं: तरुनप्रीत सिंह सौंद Punjab News: पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 147 रेलवे स्टेशनों पर चलाया तलाशी अभियान