डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर वेस्ट विधानसभा (Jalandhar West Assembly constituency) सीट पर उपचुनाव (By Poll) को लेकर आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। सुबह 9 बजे पहला रुझान आएगा और 2 बजे तक सारी स्थिति क्लियर हो जाएगी कि उक्त सीट पर किसने बाजी मारी। कम वोटिंग प्रतिशत ने सभी पार्टियों की चिंता बढ़ा रखी है।
यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज
मतगणना शुरू होने से पहले काउंटिंग सैंटर पर आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए हैं। इसके अलावा भाजपा (BJP) के प्रत्याशी शीतल अंगुराल (Sheetal Angural) और कांग्रेस (Congress) की प्रत्याशी सुरिंदर कौर (Surinder Kaur) भी अपने समर्थकों और पार्टी नेताओं के साथ पहुंचे हैं।
भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात
मतगणना स्थल पर पुलिस ने भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की है। बिना आई कार्ड के किसी को अंदर जाने पर प्रतिबंध है। पुलिस के उच्च अधिकारी भी काउंटिंग सैंटर पर डटे हुए हैं। उधर, काउंटिंग सैंटर के बाहर सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हुजूम भी है।
आपको बता दें कि 10 जुलाई को हुई वोटिंग में सिर्फ 54.90% वोट ही पड़े। पिछले करीब तीन दशकों में ये वोट प्रतिशत सबसे कम रहा है। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। जिसमें BJP से पूर्व विधायक शीतल अंगुराल, AAP से मोहिंदर भगत और कांग्रेस से पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर चुनाव लड़ रही हैं।
प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर किए पुख्ता इंतजाम
इस बार वोटों की गिनती जालंधर के खालसा कॉलेज (महिला) में रही है। लॉ एंड ऑर्डर पर लेकर जॉइंट पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा ने कहा कि सुरक्षा के लिए पुलिस और सेना पूरी तरह से तैनात है और हर गतिविधि पर नजर रख रही है। बिना आईडी कार्ड के किसी को भी मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं है।
मतगणना केंद्र पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने कहा कि जालंधर पश्चिम की जनता ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया है। फैसला भी आम आदमी पार्टी के पक्ष में आएगा। और हम अपने वादों पर कायम रहेंगे।