Jalandhar News: कविता वाचन प्रतियोगिता में DIPS के विद्यार्थियों ने दिखाया टैलेंट

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: डिप्स श्रृंखला (DIPS) के सभी शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों के लिए कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को प्लास्टिक प्रदूषण, ऊर्जा संरक्षण, सामाजिक समारोहों में भोजन की बर्बादी, इलेक्ट्रॉनिक कचरे के खतरे आदि जैसे विभिन्न विषय दिए गए।

यह भी पढ़ें:  विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज

सभी विद्यार्थियों ने अभिव्यक्ति, विचार, भावना, तुकबंदी, लय और शब्दों के संगीत की सुंदरता का आनंद लिया। बच्चों ने कविता के माध्यम से बताया कि हमें देश और अपनी जननी के प्रति कर्तव्य नहीं भूलने चाहिए। इन प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई।

Poetry Recitation Competition
Poetry Recitation Competition

बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया

प्रतियोगिताओं में आखिरी में विजेता बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता उद्देश्य विद्यार्थियों में किताबों से परे छिपी प्रतिभा को तलाशना था।

Poetry Recitation Competition in DIPS
Poetry Recitation Competition in DIPS

डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ​​ने कहा कि इस तरह के आयोजनों के पीछे उद्देश्य न केवल विद्यार्थियों का आत्मविश्वास, वक्तृत्व कौशल और आत्म अभिव्यक्ति का निर्माण करना है, बल्कि कविताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में यह महत्वपूर्ण संदेश भी फैलता है।

Poetry Recitation Competition in DIPS
Poetry Recitation Competition in DIPS

खतरनाक प्रभावों के बारे में जागरूक होना

उन्होंने कहा कि कविता के माध्यम से प्लास्टिक के खतरनाक प्रभावों के बारे में जागरूक होना और इस आधुनिक राक्षस से लड़ने के लिए एकजुट होना जरूरी है। उन्होंने प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *