Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को मारी गोली, रैली में कई राउंड फायरिंग, मची भगदड़

k.roshan257@yahoo.com
5 Min Read

पेंसिल्वेनिया (अमेरिका)। Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) पर जानलेवा हमला हुआ है। यह घटना अमेरिकी राज्य पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) के शहर पिट्सबर्ग (Pittsburgh) से 35 मील दूर पश्चिम में बटलर काउंटी (Butler County) में हुई।

यह भी पढ़ें:  विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज

डोनाल्ड ट्रम्प यहां रैली को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान ट्रम्प पर गोली चलाई गई। गोली उनके कान को चीरते हुए निकल गई। ट्रम्प ने अपने दाहिने कान पर हाथ रखा और नीचे झुक गए। सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स तुरंत ट्रम्प को कवर करने पहुंचे। इस दौरान उनके काम से खून निकल रहा था।

Donad Trump
Donad Trump

ट्रम्प ने मुट्‌ठी भींचकर हवा में लहराई

जब एजेंट्स ने डोनाल्ड ट्रम्प को संभाला और उन्हें खड़े होने में मदद की, तो ट्रम्प के चेहरे और कान पर खून नजर आया। इस दौरान ट्रम्प ने मुट्‌ठी भींचकर हवा में लहराई। इसके बाद सीक्रेट एजेंट्स ट्रम्प को मंच से उतारकर कार में बैठाकर वहां से ले गए।

घटना भारतीय समय के मुताबिक रविवार सुबह 4 बजे हुआ। तब अमेरिका में शनिवार शाम 6:30 बजे का समय था। हादसे को लेकर खुद ट्रम्प ने बताया कि उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी है।

https://twitter.com/DonaldTNews/status/1812252007039631707

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि मुझे कान के पास सनसनी महसूस हुई, जिससे मुझे तुरंत एहसास हुआ कि कुछ गलत है। बहुत ज्यादा खून बह रहा था, तो मुझे तब एहसास हुआ कि क्या हो रहा है।

सूत्रों के मुताबिक FBI, सीक्रेट सर्विस और ATF इस केस की जांच-पड़ताल कर रहे हैं। इस घटना को अटेम्पटेड असैसिनेशन यानी जानलेवा हमले की तरह इन्वेस्टिगेट किया जा रहा है।

ट्रम्प बोले- गोली मेरी त्वचा को पार कर रही है

ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में कहा, ‘मैं अमेरिका की सीक्रेट सर्विस और सभी लॉ एन्फोर्समेंट अधिकारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने पेंसिल्वेनिया के बटलर में हुई गोलीबारी पर तेजी से एक्शन लिया।

मैं रैली में मारे गए व्यक्ति के परिवार और गंभीर रूप से घायल हुए एक अन्य व्यक्ति के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। हमारे देश में ऐसी घटना होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। अब तक शूटर के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है, हालांकि उसे मारा जा चुका है। मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी थी।

भगवान अमेरिका की रक्षा करें

मुझे कान के पास सनसनी महसूस हुई, जिससे मुझे तुरंत एहसास हुआ कि कुछ गलत है। मैंने महसूस किया कि गोली मेरी त्वचा के पार निकल गई है। बहुत ज्यादा खून बह रहा था, तो मुझे तब एहसास हुआ कि क्या हो रहा है। भगवान अमेरिका की रक्षा करें!’

मीडिया रिपोर्ट्स ने लॉ एन्फोर्समेंट के सूत्रों के हवाले से बताया है कि ट्रंप की रैली में शूटर ने एआर स्टाइल राइफल से 8 राउंड तक फायरिंग की थी। वह वेन्यू के पास की एक इमारत की छत पर छिपा था। सूत्रों के मुताबिक गोलीबारी के समय शूटर करीब 250 मीटर दूर था।

joe-biden
joe-biden

अमेरिकी में ऐसी हिंसा की जगह नहीं – बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस घटना को लेकर प्रेस ब्रीफिंग की। उन्होंने कहा कि अमेरिका में इस तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं है। हमें एक देश के तौर पर एकजुट होकर इसकी निंदा करनी चाहिए। बाइडेन ने कहा कि उन्होंने ट्रम्प से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, लेकिन ट्रम्प इस वक्त डॉक्टरों के साथ हैं इसलिए बात नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि वे शाम को फिर से कोशिश करेंगे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के नए चीफ की नियुक्ति, इस धाकड़ IPS अफसर को मिली जिम्मेदारी Punjab News: पंजाब बार्डर से RDX, हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल और 200 से ज्यादा कारतूसों के साथ पकड़ा गया ह... Jalandhar News: जालंधर के आर्कीटैक्ट और बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों के लिए जारी हुआ सख्त आदेश Punjab News: पंजाब के इस जिले में कल लगेगा बिजली का लंबा कट, गर्मी से होगा लोगों का हाल बेहाल Punjab News: पंजाब में बड़ी साजिश नाकाम; RDX, हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल और 200 से ज्यादा कारतूस बरामद Punjab News: CM भगवंत मान की बड़ी कार्रवाई, पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के चीफ एसपीएस परमार समेत 3 पुलिस अ... Accident News: स्‍कूली बच्‍चों से भरी वैन के साथ बड़ा हादसा, दो की हालत गंभीर Jalandhar News: जालंधर के सैंट्रल टाउन में बहुमंजिला कामर्शियल इमारत के निर्माण के कारण आसपास के घरो... St Soldier News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नज़दीक एनआईटी स्थित ने मनाया विश्व मलेरिया दिवस Jalandhar News: मकसूदां सब्जी मंडी में पार्किंग ठेकेदार वसूल रहा है ज्यादा पैसा, शिकायत के बाद कोई क...