Punjab News: मोहिंदर भगत का इंतजार हुआ अब खत्म, मिला ये पद!

Purnima Sharma
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: पंजाब की जालंधर वेस्ट सीट से उपचुनाव (By Poll) जीतने वाले मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) आने एक-दो दिनों में मंत्रीपद की शपथ ले सकते है। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई। सूत्रों से पता चला है कि सरकार ने इसके लिए गवर्नर हाउस से समय मांगा है।

यह भी पढ़ें:  विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज

समय मिलते ही उन्हें शपथ दिलाई जा सकती है। गुरमीत मीत हेयर ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद उनकी जगह पर कोई नया मंत्री नहीं बनाया गया है।

खेल मंत्री का पद मिलेगा

जालंधर वेस्ट से चुनाव जीतने वाले मोहिंदर भगत को मुख्यमंत्री मान द्वारा आज मंत्री पद दे दिया गया है। बता दें कि मोहिंदर भगत को खेल मंत्री (Sports Minister) का पद मिलेगा, जो पहले मीत हेयर का विभाग था।

अब इस विभाग की देख-रेख मोहिंदर भगत द्वारा की जाएगी। जानकारी के अनुसार उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी और पूर्व विधायक और बीजेपी प्रत्याशी शीतल अंगुराल को 37325 वोटों के भारी अंतर से हराया था।

पिता चुन्नी लाल भगत भी मंत्री रह चुके

मोहिंदर भगत के पिता चुन्नी लाल भगत भी मंत्री रह चुके हैं। वह अकाली-भाजपा की गठबंधन सरकार में भाजपा के कोटे से मंत्री बने थे। हालांकि अब वह एक्टिव पॉलिटिशियन नहीं है।

मोहिंदर भगत- पूर्व मंत्री रहे पिता भगत चुन्नी लाल

मोहिंदर भगत ने लोकसभा चुनाव के वक्त आप जॉइन की थी। इसके बाद उन्हें उपचुनाव में जालंधर वेस्ट से टिकट दी गई। पूर्व मंत्री भगत ने कहा था कि अब उनका भाजपा या किसी दूसरी पार्टी से संबंध नहीं है। वह राजनीति छोड़ चुके हैं।

जीत की यही बड़ी वजह भी

जालंधर वेस्ट सीट पर AAP को एकतरफा जीत मिली। शनिवार को उपचुनाव की मतगणना में AAP के मोहिंदर भगत यहां से 37,325 वोटों से जीते। उन्हें 55,246 वोट मिले। इसके उलट उनके खिलाफ चुनाव लड़े भाजपा, कांग्रेस, अकाली दल और निर्दलीय समेत 15 उम्मीदवारों के वोट जोड़ दें तो भी उन्हें कुल 39,363 वोट पड़े।

CM ने यह किया था वादा

जालंधर उपचुनाव के वक्त CM भगवंत मान ने भी वादा किया था कि जालंधर वेस्ट वाले CM मोहिंदर भगत को एक सीढ़ी चढ़ा दें, दूसरी सीढ़ी वह खुद चढ़ा देंगे।

bhagwant-mann
bhagwant-mann

यहां सीएम मान के कहने का मकसद मोहिंदर भगत को मंत्री बनाने से जोड़ा गया। जालंधर अर्बन से आप सरकार में फिलहाल कोई मंत्री नहीं है। हालांकि जालंधर जिले की करतारपुर सीट से विधायक बलकार सिंह जरूर सरकार में मंत्री है।

ऐसे बनी थी उप चुनाव की स्थिति

जालंधर वेस्ट सीट पर उप चुनाव की स्थिति उस समय बनी थी, जब AAP के ही विधायक शीतल अंगुराल लोकसभा चुनाव से ठीक पहले BJP में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि तब उनका इस्तीफा विधानसभा स्पीकर की तरफ से मंजूर नहीं किया गया था।

sheetal-angural
sheetal-angural

इसके बाद जैसे ही लोकसभा चुनाव संपन्न हुए तो विधानसभा स्पीकर से मिले थे। साथ ही उन्होंने इस्तीफा वापस लेने की मांग की थी। उनका कहना था कि वह नहीं चाहते है कि दोबारा चुनाव की प्रक्रिया हो। हालांकि इसके बाद स्पीकर ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया। साथ ही निर्वाचन आयोग की तरफ से इस सीट पर चुनाव की घोषणा कर दी गई थी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, खड़ी हुई नई मुसीबत Canada-Punjab News: लाखों रुपए लगाकर पत्नी को भेजा कनाडा, विदेश पहुंचते ही पति को भेज दिया तलाक का न... Tea Leaves Hacks: इस्तेमाल की हुई चायपत्ती को दोबारा कई तरह से कर सकते यूज, जाने Holiday News: पंजाब में बुधवार को छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और दफ्तर Fraud Travel Agent: पुलिस का बड़ा एक्शन, पंजाब के इस नामी ट्रैवल एजेंट को किया गिरफ्तार, करोड़ों रुपए ... Daily Horoscope: लंबी यात्रा का बन सकता है प्लान, कार्यक्षेत्र में लाभ के बनेंगे योग; जाने आज का राश... Aaj Ka Panchang: आज फाल्गुन माह की तृतीया तिथि, बन रहे है कई शुभ योग; जाने आज का पंचांग Punjab Weather Update: पंजाब में अचानक बदला मौसम, छाए घने बादल; बारिश का अलर्ट Petrol-Diesel Price: हफ्ते के आखिरी दिन जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने अपने शहर के लेटेस्ट रेट Mahakumbh: महाकुंभ के पास भीषण हादसा, 10 लोगों की मौत, 19 घायल, मची चीख पुकार