Punjab News: फ्री फायर Game की शौकीन मां ने की ये हरकत

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, मुकेरिया। Punjab News: गैम खेलने की शौकीन महिला के कारनामे से हर कोई हैरत में है। दरअसल, होशियारपुर (Hoshiarpur) के मुकेरिया के कसबा हाजीपुर में एक महिला पिछले 1 साल से लापता है। पति का कहना है कि मेरी पत्नी फोन पर फ्री फायर गेम (Free Fire Game) खेलने की शौकीन थी और किसी के प्रभाव में घर छोड़कर चली गई थी।

यह भी पढ़ें: जानें भारत के किस राज्य से सबसे ज्यादा छात्र विदेश पढ़ने जाते हैं? चौंक जाएंगे

इस संबंधित अधिक जानकारी देते हुए पीड़ित अश्वनी कुमार का कहना है कि उसका विवाह 2011 में संगरूर जिले के गांव मूनक की रहने वाली अनीता कोशिक के साथ हुआ था। सब कुछ ठीक चल रहा था। मेरे 2 बेटे भी है। 2020 में अनीता को मोबाइल पर गेम खेलने का शौक हो गया और वह हर रोज अपने मोबाइल पर फ्री फायर गेम खलती थी।

बिना बताए घर से चली गई

इस दौरान उसकी किसी लड़के के साथ दोस्ती हो गई और उसे बिना बताए घर से चली गई। आज पूरा एक साल बीत गया है, हर तरफ उसकी तालाश की पर कुछ नहीं कार्रवाई हुई।

मैंने इस समस्या संबंधित कई बार थाना हाजीपुर और एस.एस.पी. होशियारपुर को लिखती शिकायत की पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। दोनों बच्चे मां को याद करके रोते रहते है। अश्वनी ने पुलिस को अपील की है कि उसकी पत्नी को ढूंढने में मदद की जाएं।

कुल्हड़ पिज्जा कपल्स की नई VIDEO आई सामने, देखें




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *