Punjab News: Restaurant में भर पेट खाया खाना, बिल मांगने पर दिखाई पिस्टल

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, फाजिल्का। Punjab News: पंजाब के जलालाबाद में एक रेस्टोरेंट में कुछ आरोपी खाने का बिल दिए बिना फरार हो गए। जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने पिस्टल दिखाकर डराना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: जानें भारत के किस राज्य से सबसे ज्यादा छात्र विदेश पढ़ने जाते हैं? चौंक जाएंगे

जानकारी के अनुसार जलालाबाद के डीएवी कॉलेज रोड (DAV College Road) पर शगुन रेस्टोरेंट स्थित है। रेस्टारेंट में कुछ लोग खाने आए, लेकिन वह बिल दिए बिना ही वहां से भाग गए। भागे हुए लोगों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद चुकी हैं।

स्टारेंट संचालक ने बताया कि…

बता दें कि रेस्टारेंट संचालक संजीव चुघ ने बताया कि उनके रेस्टारेंट में करीब 6 लोग आए थे। वह टेंपरेरी नंबर की स्विफट में सवार होकर आए थे। वह काफी समय तक रेस्टारेंट बैठे रहे और ऑर्डर करते रहे। उनका टोटल बिल 1050 बना था। जब उनसे पैसे भरने की मांग की गई तो वह रफूचक्कर हो गए।

Punjab Food Bill Demand Showed Pistol
Punjab Food Bill Demand Showed Pistol

उनकी गाड़ी का पीछा कर रहे लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो, उनकी गांड़ी शहीद ऊधम सिंह चौंक के पास रुकी तब उनसे बिल न देने के बारे में पूछा गया। इस मामले में आरोपियों ने पहले गाली-गलौच की फिर उन लोगों द्वारा उन्हें पिस्टल से डराया गया।

Punjab News
Punjab News

मामले में पुलिस कार्रवाई की मांग की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जब लिखित शिकायत आएगी तब ही कार्रवाई की जा सकेगी।

कुल्हड़ पिज्जा कपल्स की नई VIDEO आई सामने, देखें




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *