Punjab News: पंजाब में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सभी जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार (Punjab Government) ने मानसून (Monsoon) के मौसम के दौरान संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सभी 23 जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं और जिला राजस्व अधिकारियों को इन कंट्रोल रूमों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: जानें भारत के किस राज्य से सबसे ज्यादा छात्र विदेश पढ़ने जाते हैं? चौंक जाएंगे

इस संबंध में जानकारी पंजाब के राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने बताया कि मानसून सीजन के दौरान संभावित बाढ़ की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पंजाब सरकार की ओर से सभी इंतजाम किए गए हैं।

CM-Bhagwant-Mann-
CM-Bhagwant-Mann

सभी जिले के डीसी को सख्त आदेश

उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान की ओर से जारी हिदायतों के अनुसार सभी डिप्टी कमिश्नरों को बरसाती नालों, चोओ और ड्रेनों आदि की सफाई के लिए वित्तीय सहायता पहले ही जारी की जा चुकी है और जिलों द्वारा सफाई का काम पूरा कर लिया गया है लेकिन फिर भी अगर किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में लोग मदद के लिए स्थापित कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं।

ये है हैल्प लाइन

अमृतसर कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 0183-2229125 है जबकि बरनाला का 01679-233031, बठिंडा का 0164-2862100,101, फरीदकोट का 01639-250338, फतेहगढ़ साहिब का 0176-323838, फाजिल्का का 01638-262153, फिरोजपुर का 01632 – 244017, गुरदासपुर 01874-266376, होशियारपुर 01882-220412, जालंधर 0181-2224417, कपूरथला 01822-231990, 297220, 233776 है।

लुधियाना का हेल्पलाइन नंबर 0161-2433100 जारी किया गया हैं। इसी तरह मलेरकोटला का 01675-253772, मानसा का 01652-229082, मोगा का 01636-235206, पठानकोट का 01633-260341, पटियाला का 0175-2311321, रूपनगर के 01881-221157, संगरूर का 01672- 234196 है।

एस.ए.एस. नगर का 0172-2219506, एस.बी.एस. नगर का 01823-220645 और तरनतारन कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 01852-224107 है। ब्रम शंकर जिम्पा ने बताया कि यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत हैं और लोग किसी भी संकट के समय इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से उन्हें हर संभव सहायता समय पर उपलब्ध कराने के लिए दिशानिर्देश जारी किए जा चुके हैं।

कुल्हड़ पिज्जा कपल्स की नई VIDEO आई सामने, देखें




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *