Punjab News: सेहत विभाग की मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई, 83 स्टोरों के लाइसेंस रद्द

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: सेहत विभाग की जोनल ड्रग एंड लाइसेंस अथॉरिटी (Drug and Licensing Authority) द्वारा पंजाब (Punjab) के मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई शुरू की गई है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि अमृतसर (Amritsar) जिले में विभाग ने 94 मेडिकल स्टोरों के दस्तक देने के बाद 83 स्टोरों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: जानें भारत के किस राज्य से सबसे ज्यादा छात्र विदेश पढ़ने जाते हैं? चौंक जाएंगे

गौरतलब है कि मेडिकल स्टोरों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद विभाग ने उक्त कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि विभाग को शिकायत मिल रही थी कि मेडिकल स्टोरों पर एक्सपायरी दवाइयां बेचकर लोगों के सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा था।

CCTV Camera
CCTV Camera

प्रतिबंधित दवाइयां बारमद हुई

विभाग की कार्रवाई के दौरान मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित दवाइयां बारमद हुई है, जिनका कोई हिसाब किताब स्टोर मालिक के पास नहीं था। 94 मेडिकल स्टोरों पर देस्तकर देकर विभाग की टीमों ने स्टोर मालिक पर ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कोर्ट में मामला दायर किया हैं और 83 मेडिकल स्टोंर के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं।

इस दौरान हर मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरा लागने का निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही तरनतारन में लगभग 16 लाख रुपए की दवाइयां बरामद की हैं। इस दौरान स्टोर मालिकों को चेतावनी भी दी है कि अगर सुधार नहीं किया गया तो बड़ी कार्रवाई होगी।

कुल्हड़ पिज्जा कपल्स की नई VIDEO आई सामने, देखें




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *