Punjab News: आईकेजी पीटीयू के दो सदस्यों ने वियतनाम में हुए अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लिया

k.roshan257@yahoo.com
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर/कपूरथला। Punjab News: आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (IKG PTU) के दो सदस्यों ने वियतनाम (Vietnam) के बिन्ह दीन्ह प्रांत (Binh Dinh Province) में हुए एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (International Conference) में हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें: जानें भारत के किस राज्य से सबसे ज्यादा छात्र विदेश पढ़ने जाते हैं? चौंक जाएंगे

यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन भारतीय साझेदारों के साथ निवेश, विकास, व्यापार एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के उदेश्य से आयोजित किया गया था। भाग लेने वाले सदस्यों में फैकल्टी मेंबर डॉ. विक्रमजीत एवं असिस्टेंट डायरेक्टर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डॉ. मृगेंद्र सिंह बेदी शामिल रहे।

IKGPTU team participated in International Conference held in Vietnam
IKGPTU team participated in International Conference held in Vietnam

निवेश एवं विकास को बढ़ावा

ये दोनों सदस्य वियतनाम के बिन्ह दीन्ह प्रांत में भारतीय भागीदारों के साथ निवेश एवं विकास को बढ़ावा देने के लिए गए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। यह सम्मेलन हो ची मिन्ह शहर में आयोजित किया गया था। इसमें भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने सांझेदारी की पहल की थी। आयोजन मंडल में बिन्ह दीन्ह प्रांतीय पीपुल्स कमेटी का अहम योगदान रहा।

भारत के महावाणिज्य दूत डॉ. मदन मोहन सेठी, सम्मेलन के सह-अध्यक्ष रहे। भारतीय वाणिज्य दूतावास एवं शिक्षा विभाग, वियतनाम के माध्यम से आई.के.जी पी.टी.यू के साथ जल्द ही एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की इच्छा व्यक्त की है।

IKGPTU team participated in International Conference held in Vietnam
IKGPTU team participated in International Conference held in Vietnam

स्टार्टअप विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करना

वियतनामी सरकारी अधिकारियों ने विशेष रुचि व्यक्त की है कि आई.के.जी पी.टी.यू कैम्पस एवं इसके संबद्ध कॉलेजों को उद्यमशीलता की मानसिकता एवं स्टार्टअप विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जिससे पर्यटन, आयात एवं निर्यात जैसे विशिष्ट डोमेन में विकास में तेजी आये।

भारतीय महावाणिज्य दूतावास दोनों देशों के व्यापारिक समुदायों के बीच सेतु के रूप में अपनी भूमिका जारी रखने, आयात और निर्यात गतिविधियों के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ बनाने एवं भारत के विविध क्षेत्रों से वियतनाम में निवेश आकर्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

बेहतर भविष्य की शुरूआत

यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. सुशील मित्तल एवं डॉ. एस. के. मिश्रा, रजिस्ट्रार ने विभिन्न संगठनों के साथ विभिन्न स्तरों पर सहयोग के माध्यम से दक्षिण-पूर्वी देशों में विश्वविद्यालय के विस्तार की परिकल्पना की है। उन्होंने इसे रोजगार अवसरों के हित में बेहतर भविष्य की शुरूआत माना है।

इससे छात्रों को उन देशों की संस्कृति एवं विकास के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी, जहां से उनके करियर की इंटरनेशनल शुरुआत होनी है। इस प्रगतिशील एवं सहयोगात्मक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी के सदस्यों को ऐसे आयोजनों में सरकारी प्रतिनिधिमंडल के रूप में भेजे जाने को उन्होंने एक नए युग की शुरुआत माना है।

कुल्हड़ पिज्जा कपल्स की नई VIDEO आई सामने, देखें

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर में गृह मंत्री का विरोध, बेरी बोले- संविधान से छेड़छाड़ का प्रयास; जाने क्या ... Ordnance Factory Blast: आर्मी के आर्डिनेस फैक्ट्री में ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत, कई लोग मलबे में दबे,... Punjab News: पंजाब की तहसीलों में चल रहा था बड़ा स्कैम, औचक निरीक्षण में सच आया सामने Punjab News: कनाडा भेजने का झांसा देकर ठगे लाखों, केस दर्ज Punjab News: नगर निगम के दफ्तर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी Power Cut: जालंधर में आज पावर सप्लाई बंद, ये इलाके प्रभावित Mahakumbh 2025: महाकुंभ में गाड़ियों की एंट्री बैन, पूरा इलाका सील, अब तक 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने सं... Canada News: कनाडा में नौकरी में कटौती की घोषणा, पंजाबियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर Punjab News: स्टूडेंट्स के लिए अहम खबर, इन स्कूलों में एडमिशन शुरू US News: अमेरिका के अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की लगी भीड़, 20 फरवरी से पहले बच्चे को जन्म देने क...