डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने एक अंतरराज्यीय हथियारों की तस्करी के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। उक्त जानकारी पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव (DJP Gaurav Yadav) ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की है।
यह भी पढ़ें: जानें भारत के किस राज्य से सबसे ज्यादा छात्र विदेश पढ़ने जाते हैं? चौंक जाएंगे
उन्होंने कहा कि खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पंजाब पुलिस ने एक अंतरराज्यीय हथियारों की तस्करी के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए विदेशी आतंकवादी लखबीर उर्फ लंडा (Landa) के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया और मैगजीन, गोला-बारूद के साथ 6 आधुनिक पिस्तौल बरामद किए।
FIR दर्ज
उन्होंने आगे कहा कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) अमृतसर में एफ.आई.आर. दर्ज की गई थी। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और मध्य प्रदेश से अवैध हथियारों की तस्करी को खत्म करने के लिए अगले और पिछले लिंक स्थापित करने के लिए जांच जारी है।
संगठित अपराध और अवैध हथियार नेटवर्क में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस माननीय मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के अनुसार 100% प्रतिबद्ध है।