Jalandhar News: जालंधर में नूरां सिस्टर्स का हुआ विवाद, मामले की जांच जारी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में सूफी गायक नूरां सिस्टर्स (Sufi Singer Nooran Sisters) और उनके साथियों का देर रात बाइक सवार कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया। इतने में घबराए नूरां सिस्टर्स के साथ मौजूद साथी ने अपनी गाड़ी से उक्त युवकों की बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद दो युवक तो मौके से भाग गए।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

वहीं, तीसरे साथी उन्होंने मौके पर पकड़ लिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में लिया तो पता चला है कि वह नाबालिग है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द पुलिस मामले की जांच के बाद अगली कार्रवाई करेगी।

गाड़ी से बाइक को टक्कर मारी

थाना डिवीजन नंबर-4 के एसएचओ हरदेव सिंह ने बताया कि देर रात नूरां सिस्टर्स वडाला चौक के पास से प्रोग्राम से फ्री होकर घर लौट रही थी। घर लौटने से पहले वह कुछ खाने के लिए बीएमसी चौक में स्थित एक 24-7 ग्रौसरी स्टोर पर चले गए थे।

Jyoti-Nooran
Jyoti-Nooran

जब वह उक्त स्टोर के बाहर पहुंच ही रहे थे कि इतने में बाइक सवार तीन युवक आए गए। तीन युवकों के साथ नूरां सिस्टर्स के किसी साथी का विवाद हो गया। ऐसे में उन्हें लगा कि उक्त लुटेरे हैं तो उनके साथी ने अपनी गाड़ी से बाइक को टक्कर मरवा दी।

मामले की जांच की जा रही

जिससे बाइक सवार नीचे गिर गया। दो युवक मौके से भाग गए। जिसके बाद एक युवक मौके पर ही पकड़ लिया गया। जिसे देर रात थाने लाया गया था, तो पता चला कि उक्त युवक नाबालिग है।

Jalandhar News
Jalandhar News

फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल मामले में कोई केस नहीं दर्ज किया गया है। वहीं, हिरासत में लिए गए नाबालिग की उम्र करीब 13 साल है। जिसके परिवार को मामले की जानकारी दे दी गई है।

कुल्हड़ पिज्जा कपल्स की नई VIDEO आई सामने, देखें




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *