Jalandhar News: नगर निगम जालंधर के रिटायर इंजीनियर ने किया सुसाइड, फाइनैंसर मनजिंदर सिक्का के खिलाफ FIR दर्ज

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) के रिटायर जेई (JE) जोगिंदर पाल (Joginder Pal) ने कुछ फाइनेंसरों (Financier) से तंग आकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।

यह भी पढ़ें: जानें भारत के किस राज्य से सबसे ज्यादा छात्र विदेश पढ़ने जाते हैं? चौंक जाएंगे

इसे लेकर थाना जीआरपी (GRP) की पुलिस ने कांग्रेस (Congress) के नेता श्रीकंठ जज (Neelkanth Juj), फाइनेंसर मनजिंदर सिक्का (Manjinder Sikka), आशु, सतपाल, मनीष शर्मा, रमन कुमार और सोहन लाल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।

रिटायर्ड जेई ने सुसाइड कर लिया

मिली जानकारी के अनुसार, जालंधर रेलवे स्टेशन पर यॉर्ड से शंटिंग के लिए एक एक मालगाड़ी निकली थी। उसी के आगे लेट कर रिटायर्ड जेई ने सुसाइड कर लिया। हालांकि मालगाड़ी तेज नहीं थी, मगर फिर भी जोगिंदर के पेट पर गाड़ी का पहिया चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई

घटना की सूचना मिलते ही थाना जीआरपी की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। क्राइम सीन से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला था, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने कार्रवाई के लिए जोगिंदर के बेटे के बयान दर्ज किए थे। परिवार का आरोप है कि उधारी के पैसों को लेकर आरोपी व्यक्ति पिता को तंग कर रहे थे।

कमल विहार के रहने वाले जोगिंदर के बेटे अमित चौधरी के बयानों पर पुलिस ने कांग्रेस नेता जज सहित मनजिंदर सिक्का, आशु, सतपाल, मनीष शर्मा, रमन कुमार, सोहन लाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। अमित चौधरी ने पुलिस से कहा कि, पिता ने पैसे लौटा दिए थे, मगर उक्त लोग पिता पर और पैसे देने का दबाव बना रहे थे। इसी से तंग आकर जोगिंदर ने आत्महत्या की।

पारिवारिक सदस्यों के बयानों पर कार्रवाई

थाना GRP के SHO फलविंदर सिंह के कहा कि, पारिवारिक सदस्यों के बयानों पर कार्रवाई की गई है। परिवार का आरोप है कि पैसे वापस देने के बाद भी उक्त लोग जोगिंदर का चेक वापस नहीं कर रहे थे और चेक को बैंक में लगाने की धमकियां दे रहे थे। इसी के चलते वह काफी परेशान रह रहा था। जोगिंदर पाल मार्च में जेई के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। जोगिंदर पाल की आत्महत्या के बारे में पता चलने पर थाना जीआरपी में कई कांग्रेस नेता पहुंचे।

कुल्हड़ पिज्जा कपल्स की नई VIDEO आई सामने, देखें




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *