Punjab News: पंजाब में शराब कारोबारी के ठिकानों पर ED ने मारा छापा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, फरीदकोट। Punjab News: पंजाब के शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा (Deep Malhotra) के फरीदकोट शहर स्थित आवास व पंजाब में उनके व्यवासायिक प्रतिष्ठानों पर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की टीम ने रेड की है। यह टीमें सुबह 6 बजे उनके ठिकानों पर पहुंची।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

दिल्ली सरकार के कथित शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) में पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा का नाम पहली बार सामने आया था, जिसके बाद से ED लगातार पंजाब व देश के दूसरे राज्यों में फैले मल्होत्रा के शराब व दूसरे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर जांच कर रही है।

फायरिंग की घटना भी हुई

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ED के अधिकारी फरीदकोट मल्होत्रा के आवास पर जो बार-बार आ रहे है, उन्हें यहां से क्या कुछ हासिल हुआ है।

बता दें, फरीदकोट शहर स्थित आवास पर पूर्व विधायक मलहोत्रा कभी कभार ही कुछ एक घंटे के लिए आते है। उनके आवास पर एक-दो कर्मी के अलावा कोई नहीं होता है, वह दिल्ली में रहते है। कुछ महीने पहले दिल्ली स्थित उनके आवास के सामने फायरिंग की घटना भी हुई थी।

सरकार के आदेश पर बंद किया जा चुका

यहीं नहीं फरीदकोट व कोटकपूरा में उनके शराब ठेकों पर भी हमले होने के साथ उन्हें आग लगा दी गई थी। इसके अलावा मलहोत्रा के बठिंडा स्थित शराब फैक्ट्री में आग लग चुकी है। सभी मामलों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। मल्होत्रा की फिरोजपुर जिले के जीरा कस्बे के पास स्थित शराब फैक्ट्री को किसानों व ग्रामीणों के लंबे संघर्ष के बाद सरकार के आदेश पर बंद किया जा चुका है।

फरीदकोट से रह चुके विधायक

बता दें कि दीप मल्होत्रा दिल्ली और पंजाब के बड़े शराब कारोबारियों में शामिल हैं। उनका पुश्तैनी घर भी फरीदकोट में ही है। दीप मल्होत्रा 2012 में फरीदकोट से अकाली दल के MLA रह चुके हैं। हालांकि इसके बाद उन्हें टिकट नहीं मिली थी।

सूत्रों के मुताबिक पंजाब में पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह के वक्त पौंटी चड्‌ढा का शराब कारोबार पर कब्जा था। इसे तोड़ने के लिए सुखबीर बादल दीप मल्होत्रा को लेकर आए थे। जिसके बाद अकाली दल ने ही उन्हें टिकट भी दी।

कुल्हड़ पिज्जा कपल्स की नई VIDEO आई सामने, देखें




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *