Punjab News: पंजाब में भाई बहन ने पीट पीट के युवक की हत्या, 14 आरोपियों पर केस दर्ज

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: लुधियाना के जगराओं (Jagraon) में करीब एक महीना पहले मोहल्ला मुकंदपुर में घर में घुसकर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले भाई बहन को पुलिस ने नादेड़ से गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें:  विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज

आरोपियों की पहचान पूजा रानी और दीपक कुमार उर्फ दीपू निवासी मोहल्ला मुकंदपुर के रूप में हुई है। इस मामले में 5 अज्ञात सहित कुल 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

घर में घुसकर की थी हत्या

इस मामले सबंधी जानकारी देते हुए थाना सिटी के इंचार्ज अमृतपाल सिंह ने बताया कि करीब एक महीना पहले आरोपी भाई बहन ने अपने अन्य साथियों संग मिलकर जसवीर सिंह निवासी मुकंदपुर के घर में घुस कर उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।

आरोपियों को शक था कि जसवीर नशे का कारोबार करता है। जिसके चलते उनके मोहल्ले के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई थी। इसी शक के कारण आरोपी भाई बहन और अन्य आरोपियों ने जसवीर सिंह को मौत के घाट उतार दिया था।

हत्या के बाद दोनों आरोपी जगराओं से फरार होकर नादेड़ में छुप कर बैठ गए थे। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया जाएगा

14 आरोपियों पर दर्ज था मामला

जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घर में घुस कर जसवीर सिंह को मौत के घाट उतारने के मामले में 5 अज्ञात व्यक्ति समेत कुल 14 आरोपियों पर मामला दर्ज किया था।

आरोपियों की पहचान प्रताप सिंह उर्फ चन्नी निवासी कुक्कड़ बाजार, जोता प्रधान निवासी अगवाड़ गुजरा, दीपू, नरिंदर कौर उर्फ नंदी निवासी मुकंदपुर, अमना, पूजा, नंदी का भांजा, काला नंदी का भाई बब्बू नंदी की भाभी व 5 अज्ञात के रूप में हुई थी

यहाँ समझे पूरा मामला

मृतक की पत्नी हरप्रीत कौर ने पुलिस को दर्ज करवाए बयानों में बताया था कि वह घरेलू कामकाज करती है। जबकि उसका पति वॉलपेपर लगाने का काम करता है। 17 जून को दिन दहाड़े आरोपी हाथों में हथियार और बेसवाल के डंडे आदि लेकर जबरदस्ती उसके घर में घुसे और उसके पति पर हमला कर दिया।

आरोपियों ने उसके पति को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। पीड़ित महिला ने बताया कि उनके मोहल्ले में रहने वाला एक गोलू नामक युवक नशे के कारण मर गया था। आरोपियों को शक था कि गोलू को चिट्टा उसके पति ने दिया था।

इसी को लेकर आरोपियों ने उन के घर में घुस कर उसके पति को मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान आरोपी उस के घर में खड़ा बाइक एलसीडी मोबाइल समेत अन्य चींजे भी उठा कर अपने साथ ले गए थे।

कुल्हड़ पिज्जा कपल्स की नई VIDEO आई सामने, देखें




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *