Punjab News: पंजाब में थार पर नीली बत्ती लगाकर ड्राइवर कर था हुल्लड़बाजी, हुआ तगड़ा चालान

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में आज भारत नगर चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने एक सफेद रंग की थार (Thar) गाड़ी का चालान काटा। इस गाड़ी के ड्राइवर युवक ने गाड़ी पर लाल और नीले रंग की बत्ती लगा रखी थी। साथ ही इसमें हूटर लगा रखा था, जैसा पुलिस की गाड़ियों में इमरजेंसी में बजता है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

इस थार का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ड्राइवर नीली-लाल बत्ती जलाता और हूटर बजाता चला जा रहा था। इसका वीडियो जब पुलिस उच्चाधिकारियों के पास पहुंचा तो इस पर एक्शन लिया गया।

टोल टैक्स से बचने के लिए

पुलिस को शक है कि आरोपी युवक इलाके में पुलिस रौब और टोल टैक्स से बचने के लिए हूटर और पुलिस की लाइट का इस्तेमाल कर रहा था।

toll tax
toll tax

पुलिस के सीनियर अधिकारियों के आदेश पर गाड़ी को दबोचा आरोपी के पर कार्रवाई के बाद ट्रैफिक ASI रणजोध सिंह ने बताया कि पुलिस के सीनियर अधिकारियों के आदेश पर सफेद थार कार को लोकेट किया जा रहा था। आज यह कार भारत नगर चौक के पास आई। जब कार चौक पार करने लगी तो पुलिस ने उसे दबोच लिया।

हूटर और पुलिस की लाइट लगाकर घूमता था

पुलिस के अनुसार, आरोपी कार ड्राइवर का नाम कमलजीत सिंह निवासी शिवाजी नगर है। कमलजीत बीती रात नीला झंडा रोड पर थार में हूटर लगाकर चक्कर लगा रहा था। वह पुलिस की नीली लाइट लगाकर गलियों में लोगों पर रौब चलाता था।

Punjab  News
Punjab News

आज पुलिस की पकड़ में आने के बाद आरोपी ने कई नेताओं और बड़े लोगों से बात करवाकर छूटने की कोशिश की, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। ASI रणजोध सिंह ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर इसी तरह एक्शन जारी रहेगा। आज थार का हूटर उतरवा दिया है। नीली-लाल बत्ती आरोपी पहले ही उतार चुका था। उसका चालान कर दिया है।

कुल्हड़ पिज्जा कपल्स की नई VIDEO आई सामने, देखें




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *