Punjab News: पंजाब में PRTC बस ने स्कार्पियो कार को मारी टक्कर, जमकर हुई तकरार

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में पीआरटीसी बस (PRTC Bus) ने स्कार्पियो कार को टक्कर मार दी। घटना के बाद बस चालक व कार मालिक के बीच जमकर तकरार हुई।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

बाद में भड़के बस चालक ने कार सवार को कसूरवार ठहराते हुए बीच सड़क पर ही बस खडी कर दी। पीछे से बाकी पीआरटीसी की आ रही बसों ने भी अपने साथी का साथ देते बसों को सड़क पर खड़ी कर जाम लगा दिया।

जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। जाम लगने से लोग घंटों ट्रैफिक में फंसे रहे। पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह जाम को खुलवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

ताजपुर रोड पर हुआ हादसा

घटना लुधियाना के ताजपुर रोड पर हुई। स्कारर्पियो चालक लुधियाना निवासी सिमरन सिंह ने बताया कि वह कार में सवार होकर होकर टिब्बा रोड से गोशाला रोड की तरफ जा रहा था।

जाम लगा रहे लोगों को समझाते पुलिस कर्मी
जाम लगा रहे लोगों को समझाते पुलिस कर्मी

जैसे ही वह ताजपुर चौक के पास पहुंचा तो सामने से आ रही पीआरटीसी की एक बस ने उसकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। सिमरन सिंह ने बताया कि उसने कार को मोड़ने के लिए बकायदा इंडीगेटर भी दे रखा था। इसके बावजूद बस चालक ने तेजी से उसकी कार को टक्कर मार दी।

15 दिन पहले ली थी कार

सिमरन ने बताया कि उसने 15 दिन पहले ही स्कार्पियो ली थी और आज टक्कर के बाद कार का काफी नुकसान हो गया। उसने बताया कि बस चालक मुआवजा देने की बजाय ऊलटा उसे ही कसूरवार ठहरा रहा है।

कार और बस की टक्कर।
कार और बस की टक्कर।

धमकियां दी जा रही है कि वह सरकारी बस के सरकारी मुलाजिम हैं। हम धरना लगा देंगे। उसने कहा कि चौक के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से घटना की जांच करवाई जाए।

पुलिस मुलाजिम भी बने रहे मूकदर्शक

सिमरन ने कहा कि घटना के समय जब बस चालक व कंडक्टर उससे तकरारबाजी करने लगे तो चौक पर तैनात पुलिस मुलाजिम भी मूकदर्शक बने रहे। बाद में पुलिस टीम के मौके पर पहुंची।

कुल्हड़ पिज्जा कपल्स की नई VIDEO आई सामने, देखें

Jalandhar ਦੇ ਮਸ਼ਹੂਰ Kulhad Pizza Couple ਨਾਲ ਹੋਇਆ ਨਵਾਂ ਕਾਂਡ | Daily Samvad Punjabi
























728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *