डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के अमृतसर में मंगलवार रात थाईलैंड की 2 लड़कियों ने होटल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। गिरकर एक लड़की की रीढ़ की हड्डी टूट गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
दोनों लड़कियां होटल की चौथी मंजिल पर बने स्पा सेंटर (Spa Center) में काम करती हैं। पुलिस की रेड (Police Raid) होती देख दोनों ने डर की वजह से छलांग लगा दी।

पुलिस को देखकर भागने लगीं
दरअसल, मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के नजदीक बने द होटल रॉयल शेल्टल की चौथी मंजिल पर चल रहे स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चल रहा है। रात करीब 9 बजे पुलिस की टीम होटल में पहुंची। पुलिस टीम को देखकर दोनों विदेशी लड़कियों ने भागने की कोशिश की। जब वह भाग नहीं पाई तो उन्होंने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी।

नीचे गिरकर एक लड़की की कमर टूट गई और दूसरी घायल हो गई। दोनों को तुरंत प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए गुरु नानक देव अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत सीपी रंजीत सिंह ढिल्लों व डीसीपी हरप्रीत सिंह मंडेर को इसकी जानकारी दी।
CCTV फुटेज गायब की
घटना के बाद पुलिस ने इस पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। हर कोई बात को टालने का प्रयास करता रहा।

इस पूरी घटना के बाद आनन फानन में होटल में लगे सीसीटीवी गायब हो गए। न ही होटल स्टाफ और न ही पुलिस सीसीटीवी के बारे में बोलने को तैयार है।
युवतियों ने पहचान बताने से इनकार किया
अस्पताल में भर्ती युवतियों से जब मीडिया ने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने खुद की पहचान बताने से इनकार कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कुछ बात नहीं करना चाहतीं।
कुल्हड़ पिज्जा कपल्स की नई VIDEO आई सामने, देखें


