डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: अमृतसर पुलिस (Amritsar Police) ने नौकरी में स्पोर्ट्स कोटे (Sports Quota) का झांसा देकर गैर-मान्यता प्राप्त संस्था का सर्टिफिकेट (Fake Certificate) बांट पैसे इकट्ठे करने वाले गिरोह के सरगना को अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
आरोपी ने पंजाब ही नहीं, 10 से अधिक राज्यों में अपना नेटवर्क बिछा रखा था, जो युवाओं को डिस्ट्रिक्ट, स्टेट, इंटरस्टेट, नेशनल व इंटरनेशल स्तर के सर्टिफिकेट बांटता था।
1.50 लाख रुपए से अधिक पैसे वसूले
अमृतसर के पीड़ित अमित कुमार ने बताया कि आरोपी ने उससे 1.50 लाख रुपए से अधिक पैसे वसूले थे। जिसमें उसने उसे सर्टिफिकेट भी बनाकर दिए और फेडरेशन में ऊंचे पद पर बैठाने का वादा भी किया। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और उससे उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी हासिल की जा रही हैं।
पीड़ित अमित कुमार ने बताया कि अभिलाष कुमार ने यूथ एंड स्पोर्ट डवलपमेंट एसोशिएशन (इंडिया) के नाम से स्पोर्ट की संस्था बना रखी थी। इस संस्था की जड़े देश के 15 राज्य में फैली हुई हैं।
इनका काम खिलाडियों से पैसा लेकर सर्टिफिकेट देना था। अभिलाश एक ही संस्था से फुटबॉल, कबड्डी, कराटे, बास्केट बाल, योग, खो-खो, शॉर्ट पुट, बॉक्सिंग, वॉली बाल, एथलेटिक, रस्सा कसी आदि खेलों की स्टेट, नेशनल, इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप के सर्टिफिकेट देता था।
कमजोर व अमीर खिलाड़ियों को फंसाता था आरोपी
अभिलाष ने खिलाड़ियों को फंसाने के लिए गैंग बनाया हुआ था। इनका गैंग उन खिलाड़ियों को टार्गेट करता था, जो खेल में कमजोर हो और मोटे पैसे खर्च सकें। यह लोग व्हाट्सप, फेसबुक के माध्यम से संपर्क बना कर रखते थे।
अभिलाष, यूथ एंड स्पोर्ट्स डवलपमेंट एसोसिएशन (इंडिया) के नाम से गोवा में नेशनल, नेपाल में इंडो-नेपाल इंटरनेशनल टूर्नामेंट का आयोजन करवाता है। फिलहाल थाना सदर की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है। अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में ही इस गैंग के और सदस्य भी काबू आ सकते हैं।