China News: शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 8 लोगों की मौत

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जिगोंग। China News: चीन के दक्षिण पश्चिम शहर जिगोंग (Zigong) के शॉपिंग (Shopping Mall) सेंटर में आग लग गई है। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम 6 बजे के बाद 14 मंजिला कॉमर्शियल बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

फायर ब्रिगेड और बचाव कर्मियों की टीम लोगों को बाहर निकलने की कोशिश में जुटी हुई है। बचाव कर्मी की ये टीम सुबह 3 बजे तक लोगों को बचाने की कोशिश में लगे रहे।

fire brigade
fire brigade

बिल्डिंग हुई धुंआ-धुंआ

चीन की हाईटेक 14 मंजिला इमारत के निचले हिस्से में पड़ते शॉपिंग सेंटर में ये आग लगी है। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में धुआं फैल गया। अभी पता नहीं चल पाया है कि आग किस कारण से लगी या आग लगने के समय बिल्डिंग में कितने लोग थे।

शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि आग लगने की वजह कंस्ट्रक्शन का काम था, हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस घटना की जांच की जा रही है।

मई तक आग लगने से 947 लोगों की गई जान

चीन में आग के खतरे और अन्य घातक घटनाएं बहुत आम हैं, 20 मई तक आग से अब तक 947 लोगों की मौतें हुईं हैं, जो पिछले साल की तुलना में 19 प्रतिशत ज्यादा है।

China News
China News

राष्ट्रीय अग्नि और बचाव प्रशासन के प्रवक्ता का इस मामले में कहना है कि होटल और रेस्तरां जैसे सार्वजनिक स्थानों पर आग लगने की घटनाओं में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसका कारण आमतौर पर बिजली या गैस लाइनों की खराबी और लापरवाही बताया जा रहा है।

कुल्हड़ पिज्जा कपल्स की नई VIDEO आई सामने, देखें

Jalandhar ਦੇ ਮਸ਼ਹੂਰ Kulhad Pizza Couple ਨਾਲ ਹੋਇਆ ਨਵਾਂ ਕਾਂਡ | Daily Samvad Punjabi












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *