डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के पतारा (Patara) में स्थित बिजली घर में 11 केवी फीडर का उद्घाटन विधायक रमन अरोड़ा (Raman Arora) द्वारा किया गया। इस अवसर पर चीफ इंजीनियर रमेश सारंगल, एसई सुरिंदर सोंधी, एक्सईएन अवतार, तरलोक सरहा, अमरदीप संदल, हनी भाटिया, शिवम मदान अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि इस फीडर से आस पास के हजारों लोगों को फायदा मिलेगा। विधायक रमन अरोड़ा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और बिजली विभाग मंत्री हरभजन सिंह द्वारा जो निर्देश हैं, उसे कड़ाई के साथ पालन किया जाए।

किसी भी प्रकार की कोताही न की जाए
उन्होंने कहा कि सरकार पंजाब के हर घर में बिजली पहुंचाने और हर वर्ग खास तौर पर गरीब वर्ग को किसी भी प्रकार की समस्या पेश न आए इसके लिए कार्य करने को अधिकारियों को निर्देश दिया है। इन कामों में किसी भी प्रकार की कोताही न की जाए।

लोक हित में कार्य करें
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि आज पंजाब के हर घर में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के सपने के तहत बिजली पहुंची है और हम सब का यह कर्तव्य बनता है कि जो निर्देश मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा अधिकारियों को लोक हित में कार्य करने के लिए दिए गए हैं उसकी पालना की जाए।
कुल्हड़ पिज्जा कपल्स की नई VIDEO आई सामने, देखें


