Punjab News: पंजाब की लड़की से बिहार में गैंगरेप, पहले जबरन पिलाई शराब, फिर 6 लोगों ने किया बारी-बारी से रेप

Daily Samvad
6 Min Read

डेली संवाद, पटना। Punjab News: पंजाब की एक लड़की के साथ बिहार (Bihar) के पटना (Patna) में गैंगरेप (Gang Rape) का मामला सामने आया है। लड़की एक आर्केस्ट्रा डांसर (Orchestral Dancer) है, जो पटना में किराए के कमरे में रहती थी। पीड़िता का कहना है कि 6 लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि उसे कुछ युवकों ने एक कार्यक्रम के लिए गेस्ट हाउस में बुलाया था, जहां सभी ने गैंगरेप किया।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

जबरन शराब पिलाने की भी कोशिश की। वहीं विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी हुई। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। इस संबंध में पीड़िता ने लिखित शिकायत बाईपास थाने में दी है। जानकारी के मुताबिक पीड़िता लुधियाना की रहने वाली है।

Rape
Rape

पेमेंट को लेकर बहस हुई

पटना में किराए पर कमरा लेकर रहती है। वहीं आरोपी पक्ष का कहना है कि पेमेंट को लेकर बहस हुई थी। इसके अलावे कोई बात नहीं है। पुलिस फिलहाल हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है।

साढ़े चार हजार में प्रोग्राम के लिए हुई थी बात

पीड़िता ने बताया कि पटना में एक कार्यक्रम के दौरान उसकी पहचान DJ संचालक छोटू से हुई थी। करीब ढाई साल से वो छोटू को जानती थी, लेकिन कभी साथ में काम नहीं किया था।

DJ
DJ

छोटू ने उसे फोन कर बताया था कि 16 जुलाई को बच्चे की छठी का एक कार्यक्रम है, जिसमें उन्हें डांस करना है। उन्हें यह भी बताया गया कि 3 डांसर को आना होगा। 4,500 में बात हुई थी। इसके लिए डांसर तैयार हो गई। इसी कार्यक्रम के दौरान पीड़िता के साथ ये वारदात हुई।

थार से लेने आया था छोटू-पीड़िता

16 जुलाई की रात 10:00 बजे छोटू थार से डांसर के पास पहुंचा। गाड़ी में छोटू के अलावा ड्राइवर था। वह तीनों डांसर को लेकर तुलसी मंडी के पास एक कम्युनिटी हॉल पहुंचे। वहां टेंट शमियाना लगा था। पीड़िता ने बताया कि छोटू ने उन्हें कहा कि छोटी पहाड़ी पर एक होटल में हॉल बुक है, वहीं प्रोग्राम करना है।

wine
wine

जिसके बाद वो तीनों डांसरों को छोटी पहाड़ी स्थित गजराज होटल लेकर चला आया। उसके बाद कमरा नंबर 102 में तीनों डांसर को रखा गया और यह बताया कि पार्टी सामने के कमरा नंबर 101 में है और वहीं चलकर बारी-बारी से सभी को डांस करना है। बारी-बारी से सभी डांसर ने डांस किया।

‘शराब पिलाने की कोशिश करने लगे आरोपी’

इसके बाद छोटू ने दो डांसर को उनके घर छोड़ दिया और लुधियाना की रहने वाली डांसर को यह कहकर रोक लिया गया कि पार्टी को तुम्हारा डांस पसंद आया है और वह एक बार और डांस कराना चाह रहे हैं। इसके लिए तुम्हें अलग से पैसा दिया जाएगा।

इसके बाद पीड़िता फिर 101 नंबर कमरे में जाकर डांस करने लगी। इस बीच छोटू और वहां मौजूद 5 से 6 लोग शराब पीने लगे और जबरदस्ती पीड़िता को भी शराब पिलाने की कोशिश करने लगे। पीड़िता का कहना है कि जब मैंने शराब पीने से इनकार किया तो वह सभी लोग मारपीट और गाली-गलौज करने लगे।

Punjab News
Punjab News

दरवाजा अच्छी तरह बंद कर लो

बेड पर पटककर मुंह बंद कर दिया। 6 लोगों ने बारी-बारी से मेरे साथ रेप किया। इस दौरान होटल का मैनेजर दो-तीन लोगों के साथ कमरे में आया और छोटू को कहा कि अंदर से दरवाजा अच्छी तरह बंद कर लो। मैनेजर को सभी चंदन कहकर बुला रहे थे।

घटना मंगलवार रात तीन से चार बजे के बीच की है। वहीं रेप के बाद सभी वहां से फरार हो गए। इसके बाद किसी तरह अकेली वह अपने घर लौटी और 17 जुलाई को बाईपास थाने में आकर मामला दर्ज कराया।

केवल तू-तू मैं-मैं हुई: आरोपी पक्ष

आरोपी पक्ष का कहना है कि रेप जैसी घटना नहीं हुई है। डांसर शराब के नशे में धुत्त थी। प्रोग्राम में डांस करने के लिए आई थी और कमरे में जाकर सो गई।

Gang Raped With Dancer In Patna
The FSL team reached the spot and started investigation.

इसी बात पर बुक करने वाले ने पेमेंट नहीं देने की बात कही। जिसके बाद दोनों का आपस में तू तू मैं मैं हुई। फिर कुछ देर के बाद दोनों अपने-अपने काम में लग गए। बाद में झूठी रिपोर्ट कर दी गई।

FSL की टीम कर रही है छानबीन

पटना सिटी डीएसपी-2 डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि एक लड़की ने मारपीट और गैंगरेप का आवेदन दिया है। मेडिकल कराया गया है। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर छानबीन शुरू कर दी है। हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन की जा रही है।

कुल्हड़ पिज्जा कपल्स की नई VIDEO आई सामने, देखें











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *