Punjab News: पंजाब में स्कूल Teachers को मिला आराम, अब Attendance लेना हुआ और आसान

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के स्कूलों में बच्चों की हाजिरी को लेकर जरूरी खबर सामने आई है। दरअसल, शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों की हाजिरी “ePunjab School Login” app के जरिए लगाने के लिए पत्र के जरिए आदेश दिए है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

जारी हुए पत्र में लिखा है कि समूह अध्यापक/ Class Incharge द्वारा विद्यार्थियों की हाजिरी रजिस्टर पर लगाने के बाद पोर्टल पर अपलोड की जाती है।

school
school

काफी समय खराब होता है

ऐसा करने से क्लास इंचार्ज/ अध्यापकों का काफी समय खराब होता है। अध्यापकों की ऐसी समस्याओं को मुख्य रखते हुए स्कूल में मौजूदां समय दौरान इस्तेमाल की जाती मोबाइल एप “ePunjab School Login” अधीन विद्यार्थियों की हाजिरी के लिए एक नया लिंक School Attendance डाल दिया गया है। स्कूल अध्यापक इस APP की मदद से कक्षा अनुसार विद्यार्थियों की हाजिरी लगा सकते है।

Now its simple for teachers to take students attendance
Punjab News

अपने आप Display हो जाएगी

कक्षा Select करते ही विद्यार्थियों की सूची अपने आप Display हो जाएगी। स्कूल अध्यापक को सिर्फ वहीं विद्यार्थी Select करने हैं जो उस दिन गैरहाजिर है। सिस्टम में इन Select किए विद्यार्थियों को गैर-हाजिर कर दिया जाएगा।

Punjab News
Punjab News

उक्त एप Google Play Store और Apple IOS Store पर भी उपलब्ध है। साथ ही उन्होंने हिदायत दी की विद्यार्थियों की हाजिरी रोजाना “ePunjab School Login” APP के जरिए लगाने पर यकिनी बनाया जाए।

कुल्हड़ पिज्जा कपल्स की नई VIDEO आई सामने, देखें











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *