Train Accident: यूपी के गोण्डा में बड़ा हादसा, चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन की 15 बोगियां पलटी, 4 की मौत, कई घायल, कईयों के पैर कटे

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, गोण्डा (राहुल तिवारी)। Train Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोण्डा (Gonda) में ट्रेन हादसा हो गया। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Dibrugarh Express) की AC समेत 15 बोगियां पटरी से उतर गईं। इनमें 3 पलटी खा गई। हादसे में अब तक 4 यात्रियों की मौत की खबर है। 20-25 यात्री घायल बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

जानकारी के मुताबिक 2 यात्रियों के पैर कटे हैं। ज्यादातर हताहत यात्री एसी कोच के बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अफसर मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया।

Train Accident
Train Accident

झिलाही रेलवे स्टेशन के पास हादसा

डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) चंडीगढ़ से आ रही थी। हादसा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोसाई डिहवा में हुआ है। अयोध्या से इसकी दूसरी 30 किमी, जबकि लखनऊ से 130 किमी. है।

हादसे की Live वीडियो देखें..

गुरुवार को यह ट्रेन रात 11:39 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई। गुरुवार दोपहर झिलाही स्टेशन के पास ट्रेन पलट गई। ट्रेन में सवार एक यात्री ने कहा-गोण्डा से 20 किमी दूर करीब ढाई बजे हादसा हुआ है। यहां से मनकापुर स्टेशन 5 किमी दूर है।

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

LUCKNOW- 8957409292

GONDA- 8957400965

कुल्हड़ पिज्जा कपल्स की नई VIDEO आई सामने, देखें











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *