Punjab News: अवैध निर्माण पर चली डिच, कालोनियों पर हुई बड़ी कार्रवाई

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में मुख्य प्रशासक संदीप ऋषि के निर्देशानुसार ग्रेटर लुधियाना एरिया डिवैल्पमैंट अथॉरिटी (GLADA) ने कूमकलां क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेखोवाल, सलेमपुर, सैलकियाना, हैदर नगर, गढ़ी फैजल और गरचा गांवों में करीब 300 एकड़ से अधिक भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

इस दौरान ग्लाडा की टीम के साथ-साथ रैवेन्यू विभाग, पुलिस विभाग व पावरकाम विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

बिजली कनेक्शन काट दिए गए

पहले चरण में लगभग 180 एकड़ भूमि को बोई गई फसलों आदि के अतिक्रमण से मुक्त किया गया है। अभियान के दौरान ग्लाडा ने 06 जेसीबी मशीनों और 07 ट्रैक्टर/ट्रॉलियों आदि सहित भारी मशीनरी तैनात की।

अभियान के दौरान ग्लाडा ने अनधिकृत कब्जों को ध्वस्त कर दिया और उक्त स्थान पर बोरवेल और मोटरों को उखाड़ दिया। वहीं पीएसपीसीएल विभाग द्वारा अनधिकृत बिजली कनेक्शन भी काट दिए गए।

कुल्हड़ पिज्जा कपल्स की नई VIDEO आई सामने, देखें




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *