Canada & UK Cheat Case: विदेशी जॉब का सपना, 40 लाख रुपये की ठगी का शिकार हुए युवक, अब पुलिस जुटी जांच में

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, गाजियाबाद | Canada & UK Cheat Case: आजकल विदेश में नौकरी पाने की चाहत रखने वाले लोग साइबर ठगों के निशाने पर हैं। हाल ही में दो युवकों से कुल मिलाकर 40 लाख रुपये की ठगी की गई। इन युवकों ने ऑनलाइन नौकरी के लिए आवेदन किया था और सोशल मीडिया पर अपनी जानकारी साझा की थी। पुलिस अब इन मामलों की गहनता से जांच कर रही है और बैंक खातों की डिटेल खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब पुलिस लोगों को खिला रही है बादाम… आखिर पुलिस क्यों कर रही है ऐसी खातिरदारी? देखें VIDEO

सूर्य प्रताप सिंह का मामला

वैशाली के रहने वाले सूर्य प्रताप सिंह को यूनाइटेड किंगडम (UK )की एक कंपनी में नौकरी दिलाने का वादा किया गया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लिंक मिलने पर अपनी जानकारी साझा की। इसके बाद, वीजा और अन्य प्रोसेस के नाम पर उनसे कुल 25 लाख 92 हजार रुपये ले लिए गए। उन्हें यूके एम्बेसी के नाम से मेल कर झांसे में लिया गया।

गुरमीत सिंह का मामला

भोवापुर के रहने वाले गुरमीत सिंह को ऑनलाइन सर्च के दौरान Canada में नौकरी के ऑफर की जानकारी मिली थी। उन्होंने उसमें दी गई कंपनी की आईडी पर अपना बायोडेटा शेयर किया। कुछ दिनों बाद उनके पास कॉल आई और बताया गया कि कनाडा की एक कंपनी में उनकी नौकरी लग गई है। इसके बाद, वीजा और अन्य प्रोसेस के नाम पर उनसे कुल 14 लाख 61 हजार रुपये ले लिए गए। उन्हें भी कनाडा(Canada) एम्बेसी के नाम से मेल कर झांसे में लिया गया।

पुलिस की जांच

पुलिस अब इन दोनों मामलों की गहनता से जांच कर रही है। एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि दोनों युवकों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने उन बैंक अकाउंट की डिटेल निकालनी शुरू कर दी है जिनमें ठगों ने रुपये जमा कराए थे। इसके अलावा, पुलिस जॉब संबंधित कुछ साइटों से डेटा लीक होने की भी जांच कर रही है।

Canada & UK Cheat Case: विदेशी जॉब का सपना, 40 लाख रुपये की ठगी का शिकार हुए युवक, अब पुलिस जुटी जांच में
Canada & UK Cheat Case

कैसे होती है ठगी?

विदेश में नौकरी पाने की चाहत रखने वाले लोग सबसे ज्यादा ठगी का शिकार होते हैं। ठग अक्सर विदेशी पिन कोड वाले नंबर का प्रयोग करते हैं ताकि वे असली लगें। इसके बाद, वे जॉब ऑफर की औपचारिकताएँ पूरी करने के बहाने रुपये की मांग करते हैं। ठगों द्वारा बनाई गई नकली वेबसाइटों के लिंक भेज कर लोगों की जानकारी हासिल की जाती है।

डार्क वेब से डेटा चोरी

पुलिस का मानना है कि ठगों ने कुछ जॉब साइटों से डेटा लीक कर लोगों की जानकारी हासिल की है। इसके अलावा, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या ठगों ने डार्क वेब से डेटा लिया है। डार्क वेब पर इस प्रकार का डेटा आसानी से मिल जाता है, जिससे ठग लोगों को उनकी रुचि के अनुसार कंटेंट तैयार कर ठगते हैं।

सावधानियाँ

  1. किसी भी अनजान सोर्स से मिले नंबर पर अपनी डिटेल साझा न करें।
  2. किसी कंपनी के जॉब ऑफर या अचानक उसमें सिलेक्शन की सूचना पर सतर्क रहें। विदेश में जॉब पाने की प्रक्रिया इतनी आसान नहीं होती।
  3. वीजा या अन्य प्रोसेस के नाम पर रुपये की मांग की जाए तो देने से पहले वेरिफाई करें।
  4. सरकारी विभाग के नाम से मेल प्राप्त होने पर उसकी सटीकता जांचें। मेल में कुछ लेटर बदल कर नकली मेल भेजा जा सकता है।
  5. ठगी का शिकार होने पर तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *