डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: ये पंजाब पुलिस (Punjab Police) है…. कभी प्यार करती है, कभी दुत्कार…। कभी पट्टे फैरती है तो कभी पट्टे पहना देती है …. अब जो मैं बताने जा रहा हूं, उसे पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे… की क्या पुलिस ऐसी भी होती है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
क्या लात घूंसों और गालियों से स्वागत करने वाली पुलिस बादाम भी खिलाती है। जी हां… बिल्कुल सही पढ़ा है आपने। पंजाब पुलिस बदल रही है… यहां गुरु नगरी अमृतसर (Amritsar) में पुलिस लोगों को बादाम खिला रही है।
अनूठी पहल की खूब चर्चाएं
अमृतसर के ट्रैफिक एजुकेशन सेल के प्रभारी सब इंस्पेक्टर दलजीत सिंह ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले लोगों को बादाम खिला रहे हैं। इस अनूठी पहल की खूब चर्चाएं और सराहना हो रही है।
जब ट्रैफिक पुलिस से इस बारे में सवाल पूछा गया कि आखिर बादाम ही क्यों बांटा जा रहा है। इसपर जवाब देते हुए कहा कि बादाम खाने से लोगों की याद्दाश्त बढ़ेगी। अमृतसर ट्रैफिक एजुकेशन सेल के प्रभारी सब इंस्पेक्टर दलजीत सिंह कहते हैं कि वे पुलिस ड्यूटी के साथ-साथ समाज सेवा के कार्यों में भी भाग लेते हैं।
दस्तावेजों की जांच घर पर करना नहीं भूलेंगे
ऐसे में लोगों के पास अपनी आरसी होती है। जो लोग अपना लाइसेंस भूल जाते हैं उन्हें याद दिलाने और याददाश्त बढ़ाने के लिए बादाम भी बांटे जाते हैं। इससे लोग अपने ट्रैफिक के जरूरी दस्तावेजों की जांच घर पर करना नहीं भूलेंगे।
जागरूक करने का यह प्रयास
वहां मौजूद लोगों ने भी उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा है कि ऐसे पुलिस अधिकारियों का प्रयास सराहनीय है। यहां पुलिसवाले लोगों को परेशान करते और लूटते नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि इस पुलिसकर्मी ने आज हमें अपने वाहनों के कागजात घर पर ही रखने के प्रति जागरूक करने का यह प्रयास किया है, जो एक स्वागत योग्य पहल है।