Punjab News: इमीग्रेशन आफिस और IELTS सेंटर पर गोलियां चलाने वाले 3 गिरफ्तार

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, बटाला। Punjab News: पंजाब (Punjab) में पिछले दिनों बटाला (Batala) के बस स्टैंड (Bus Stand) के पास भीड़ भाड़ वाले इलाके में इमीग्रेशन कार्यालय (Immigration Office) और आइलेट्स सेंटर (IELTS Centre) के बाहर नकाबपोश व्यक्तियों द्वारा गोली चलाने के मामले को जिला पुलिस बटाला (Batala Police) ने सुलझा लिया है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपियों से एक पिस्टल और दो गाड़ियां बरामद की गई है।

Firing
Firing

कार्यालय के बाहर फायर किए

पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए एसएसपी अश्वनी गोटियाल ने बताया कि 18 जुलाई को नकाबपोश व्यक्तियों ने इमीग्रेशन कार्यालय के बाहर फायर किए थे। हालांकि इस हमले के दौरान जानी नुकसान होने से बचाव हो गया था, मगर गोली लगने से कांच के दरवाजे टूट गए थे। जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था।

जांच के दौरान मिले सुराग

इस घटना के बाद मामला दर्ज करके अलग अलग तरीके से जांच शुरु की गई। जांच के दौरान कई सुराग मिले। जिस कारण पुलिस ने उक्त हमलावरों तक पहुंच की। गोली चलाने वाले महकदीप सिंह निवासी तरनतारन को काबू किया।

मामले में यह सामने आया कि इस घटना को अंजाम देने में आरोपी महकदीप सिंह के दो और साथी जगदीश सिंह और पारस भी साथ थे, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

money
money

दस हजार रुपए का लालच दिया

एसएसपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि आरोपियों को विदेश में बैठे जानकार दोस्त ने इस घटना को अंजाम देने के लिए दस हजार रुपए का लालच दिया था।

इसके साथ यह बात भी सामने आई कि इस मामले में विदेश से ही रंगदारी भी मांगी गई है। फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है।

अमृतसर में देख लो भ्रष्टाचार की इमारत, देखें VIDEO




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *